UP: इटावा में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जमा भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने किया बलप्रयोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 02:42 PM2020-01-22T14:42:51+5:302020-01-22T14:42:51+5:30

पुलिस के अनुसार समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर धरना दिया और पुलिस पर पथराव किया । उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा।

UP: Police used force to remove the crowd gathered during the protest against CAA in Etawah | UP: इटावा में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जमा भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने किया बलप्रयोग

UP: इटावा में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जमा भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने किया बलप्रयोग

Highlightsइटावा में देर रात धरने में बडी संख्या प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हो गये।पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया।

इटावा जिले में कोतवाली थानाक्षेत्र के मुस्लिम बहुल पचरहा इलाके में संशोधित नागरिकता कानून :सीएए: विरोधी प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पडा । पुलिस ने बताया कि महिलाएं और बच्चे मंगलवार की सुबह से ही धरना दे रहे थे। देर रात धरने में बडी संख्या में युवा भी शामिल हो गये। पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर धरना दिया और पुलिस पर पथराव किया । उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पडा।

पुलिस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को खदेडते हुए दिख रहे हैं । एक महिला प्रदर्शनकारी ने बताया कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग किया । हमारे भाइयों को पीटा गया । हमसे बदसलूकी की गयी । प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है लेकिन हमें ऐसा क्यों नहीं करने दिया जा रहा है।

एक अन्य महिला ने कहा कि पुलिस निषेधाज्ञा का हवाला देकर प्रदर्शन समाप्त कराना चाहती है लेकिन जब मंत्रीगण बडी बडी जनसभाएं कर रहे हैं, तो निषेधाज्ञा कहां है । वीडियो में पुलिसकर्मियों को घरों और दुकानों में घुसते देखा जा रहा है।

वे भाग रहे प्रदर्शनकारियों की तलाश कर रहे हैं और जबरन दुकानें बंद करा रहे हैं । पुलिसकर्मियों को भाग रहे युवाओं पर लाठीचार्ज करते और चिल्लाते साफ देखा जा सकता है । पचरहा इलाके में महिलाएं शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में घरों से बाहर निकलीं और महात्मा गांधी के चित्र के सामने बैठकर धरना दिया।

English summary :
UP: Police used force to remove the crowd gathered during the protest against CAA in Etawah


Web Title: UP: Police used force to remove the crowd gathered during the protest against CAA in Etawah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे