लाइव न्यूज़ :

प्रतापगढ़ः यूपी सरकार के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह की बहू और बेटे निर्विरोध निर्वाचित, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2021 15:39 IST

UP Panchayat Chunav 2021: श्रावस्ती में 15 अप्रैल, बलरामपुर में 25 अप्रैल और बहराइच में 29 अप्रैल को मतदान होना है।

Open in App
ठळक मुद्देश्रावस्ती, बलरामपुर व बहराइच जिलों की नेपाल से सटी सीमाएं क्रमशः 13, 23 व 27 अप्रैल को सील कर दी जाएंगी।प्रिया सिंह मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह की पुत्रवधू हैं जबकि राजीव प्रताप सिंह मंत्री के पुत्र हैं।आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्‍य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह की बहू और बेटे समेत क्षेत्र पंचायत सदस्‍य (बीडीसी) के दस प्रत्याशी विकास खण्ड मंगरौरा से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

मंगरौरा की खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) निशा तिवारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को नामांकन पत्रों की जांच और दस प्रत्याशियों द्वारा पर्चा वापसी के बाद प्रिया सिंह को मदाफरपुर वार्ड व राजीव प्रताप सिंह को बाहुपुर वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रिया सिंह मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह की पुत्रवधू हैं जबकि राजीव प्रताप सिंह मंत्री के पुत्र हैं। इनके अलावा अन्य आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं। जिले में 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के मतदान से 48 घंटे पहले सील होगी नेपाल सीमा

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर प्रदेश से लगी भारत-नेपाल सीमा मतदान से 48 घंटे पूर्व सील कर दी जाएगी। देवीपाटन पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राकेश सिंह ने सोमवार को बताया कि श्रावस्ती में 15 अप्रैल, बलरामपुर में 25 अप्रैल और बहराइच में 29 अप्रैल को मतदान होना है।

उन्होंने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले देवीपाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले श्रावस्ती, बलरामपुर व बहराइच जिलों की नेपाल से सटी सीमाएं क्रमशः 13, 23 व 27 अप्रैल को सील कर दी जाएंगी। मतदान समाप्त होने पर इन जिलों से लगी सीमाओं पर आवागमन शुरू हो सकेगा। सिंह ने बताया कि इस संबंध में नेपाल सीमा पर तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) उत्तर प्रदेश पुलिस, खुफिया व अन्य सुरक्षा एजेंसियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की नेपाली अधिकारियों के साथ समन्वय बैठकें हुई हैं।

उन्होंने बताया कि नेपाली अधिकारियों ने पंचायत चुनाव के दौरान सीमा सील करने पर सहमति व्यक्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। आईजी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस व एसएसबी जवानों की संयुक्त गश्त निरंतर जारी है।

मालूम हो कि प्रदेश के देवीपाटन मंडल की 255 किलोमीटर लम्बी सीमा नेपाल से सटी है। दोनों देशों में जब भी कोई चुनाव होता है तब सुरक्षा की दृष्टि से सीमा पर आवागमन रोक दिया जाता है। भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के सात जिले हैं जो महराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत हैं।

महराजगंज और लखीमपुर खीरी में 19 अप्रैल तथा पीलीभीत और सिद्धार्थनगर में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। उत्‍तर प्रदेश की नेपाल से लगी कुल 551 किलोमीटर लंबी सीमा है।

टॅग्स :पंचायत चुनावउत्तर प्रदेश पंचायत चुनावभारतीय जनता पार्टीसमाजवादी पार्टीयोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक