लाइव न्यूज़ :

UP: भाजपा विधायक ही प्रदेश पुलिस पर उठा रहे सवाल, नंद किशोर गुर्जर के आरोप से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, 8 बीजेपी MLA जिले के एसपी के खिलाफ हुए लामबंद

By राजेंद्र कुमार | Updated: January 5, 2025 18:44 IST

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने शनिवार को सार्वजनिक तौर पर यह आरोप लगाया कि राज्य में हर दिन हजारों गाय कट रही हैं। इसकी शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। चारों तरफ लूट मची है और इस सबके मुखिया मुख्य सचिव हैं।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी सरकार के पुलिस प्रशासन पर उनके ही विधायक सवाल उठा रहे हैंभाजपा के नौ विधायकों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाएMLA नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि राज्य में हर दिन हजारों गाय कट रही हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पुलिस प्रशासन पर उनके ही विधायक सवाल उठा रहे हैं। नए साल के चार दिनों में ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौ विधायकों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने शनिवार को सार्वजनिक तौर पर यह आरोप लगाया कि राज्य में हर दिन हजारों गाय कट रही हैं। इसकी शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। चारों तरफ लूट मची है और इस सबके मुखिया मुख्य सचिव हैं।

यहीं नहीं इसी तरह से भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने और अपना दल (सोनेलाल) के आशीष पटेल ने भी प्रदेश पुलिस के कुछ वर्षों के ऊपर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस अफसरों के ऊपर पार्टी विधायकों और सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा पुलिस के ऊपर लगाए गए आरोपों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिए हैं, जिसके तहत उन्होने पार्टी के आठ विधायकों से मुलाक़ात कर उनकी समस्या को जल्दी ही सुलझाने का आश्वासन दिया है।

फिलहाल पार्टी के विधायकों द्वारा पुलिस के ऊपर लगाए गए आरोपों के चलते सूबे की राजनीति गरमाई हुई है। इसकी प्रमुख वजह भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का आरोप है। लोनी से लगातार दो बार के विधायक नंदकिशोर गुर्जर कहते हैं, यूपी में पहले किसी की गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी लेकिन आज यहां रोजाना हजारों की संख्या में गौ वध किया जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।

पुलिस अधिकारी राजनीति करने में लगे रहते हैं। इनका कोई भी काम फील्ड पर नहीं नजर आता है। कमिश्नर चिल्ला कर कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी साहब बैठे हैं, उन्हें कोई हटा नहीं सकता। मेरी हत्या कराने की तैयारी हैं। इसके लिए 9 एमएम की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं।

नंद किशोर यह भी कहते हैं कि हम कई विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को हटाया जाएगा, लेकिन उन्हे हटाया नहीं गया। कुछ ही तरह लखीमपुर खीरी के भाजपा के आठ विधायकों ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गणेश प्रसाद साहा पर सवाल उठाए हैं।

गणेश साहा के बारे में उक्त आठों विधायकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी से मिलकर उन्हें बताया कि एसपी महोदय सिर्फ केवल माफिया से बात करते हैं। हमारा फोन नहीं उठाते. हमारी बात तक नहीं सुनते हैं। उन्हें हटाया जाए। मुख्यमंत्री ने पार्टी आठों विधायकों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इस मामले में एक्शन लिया जाएगा। 

भाजपा के बड़े नेता आपस में लड़ रहे अखिलेश : 

पार्टी के विधायकों द्वारा योगी सरकार के शासन प्रशासन पर सवाल खड़े करने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के बड़े नेता आपस में लड़ रहे हैं। यह लोग सामने से लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं बल्कि किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा जा रहा है। 

अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा के भीतर ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं। सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारउत्तर प्रदेशBJP MLA
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा