लाइव न्यूज़ :

UP News: दलित बस्तियों में सहभोज के सूबे के जनाधार बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, अजय राय ने सहभोज में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरुआत की

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 7, 2024 19:37 IST

राज्य के हर जिले में कांग्रेस इस सप्ताह दलित बस्तियों में सहभोज करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निर्देश दे दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस राज्य में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में जुट गई हैहर जिले में कांग्रेस इस सप्ताह दलित बस्तियों में सहभोज करेंगेकांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निर्देश दिए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी शिकस्त देने के बाद अब कांग्रेस राज्य में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में जुट गई है। इसके तहत राज्य के हर जिले में कांग्रेस इस सप्ताह दलित बस्तियों में सहभोज करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निर्देश दे दिया है।

यही नहीं देश के चौथे उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि के अवसर पर अजय राय ने लखनऊ के खुर्रम नगर में एक दलित परिवार के यहां भोजन करके इस अभियान शुरुआत कर दी है। इसी तरह से लोगों के बीच पहुंच कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के प्रयास कांग्रेस के नेता करते रहेंगे, अजय राय का यह दावा है। 

लोकसभा चुनावों के तत्काल बाद आखिर दलित बस्तियों में सहभोज का कार्यक्रम शुरू करने की जरूरत क्यों पड़ी? इस सवाल का सीधा जवाब अजय राय नहीं देते। वह सिर्फ यही कहते हैं कि पार्टी पहले भी दलित बस्तियों में सहभोज का आयोजन करती रही हैं, जबकि कांग्रेस के अन्य नेताओं का यह कहना है कि सूबे के दलित समाज ने बीते लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और सपा के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया।

इस नाते कांग्रेस नेताओं की भी यह ज़िम्मेदारी बनती है कि वह दलित समाज को यह संदेश दे कि वह उनके साथ हैं। इस नाते ही दलित बस्तियों में सहभोज का कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया गया है, जिसके चलते ही बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया।

वैसे भी बहुजन समाज पार्टी के उदय के पहले सूबे का दलित समाज परंपरागत तौर पर कांग्रेस का वोटर हुआ करता था। बाद दलित समाज बसपा के साथ हो गया और कांग्रेस राज्य में चौथे नंबर की पार्टी बन गई। बीते लोकसभा चुनाव में दलित समाज ने इंडिया गठबंधन पर अपना भरोसा जताया तो अब कांग्रेस भी दलित समाज को अपने पास बनाए रखना चाहती है। 

आने वाले समय में होंगे और भी आयोजन

यही वजह है कि सामाजिक न्याय के बड़े ध्वजवाहक बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दलित बस्तियों में पहुंचने का यह कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम को सभी कांग्रेसी नेता गंभीरता से ले इसके लिए कांग्रेस के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा गया हैं कि वे दलित बस्तियों और अनियोजित कॉलोनियों में पहुंचे। 

पार्टी की नीतियां उन्हें बताएं और उनके साथ सहभोज करके पार्टी की प्राथमिकताओं का उन्हें संदेश दें। दलित समाज की समस्याओं को सुने और उनका निदान कराने का प्रयास करें। ताकि पार्टी का जनाधार बढ़े। इसके लिए आने वाले समय में इस तरह के और भी आयोजन किए जाएंगे। इसके तहत अजय राय जल्दी ही दलित चेतना सम्मेलन आयोजित करने की योजना तैयार करेंगे। 

टॅग्स :कांग्रेसअजय रायउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की