UP News: दलित बस्तियों में सहभोज के सूबे के जनाधार बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, अजय राय ने सहभोज में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरुआत की
By राजेंद्र कुमार | Updated: July 7, 2024 19:37 IST2024-07-07T19:37:18+5:302024-07-07T19:37:18+5:30
राज्य के हर जिले में कांग्रेस इस सप्ताह दलित बस्तियों में सहभोज करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निर्देश दे दिया है।

UP News: दलित बस्तियों में सहभोज के सूबे के जनाधार बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, अजय राय ने सहभोज में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरुआत की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी शिकस्त देने के बाद अब कांग्रेस राज्य में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में जुट गई है। इसके तहत राज्य के हर जिले में कांग्रेस इस सप्ताह दलित बस्तियों में सहभोज करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निर्देश दे दिया है।
यही नहीं देश के चौथे उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि के अवसर पर अजय राय ने लखनऊ के खुर्रम नगर में एक दलित परिवार के यहां भोजन करके इस अभियान शुरुआत कर दी है। इसी तरह से लोगों के बीच पहुंच कर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के प्रयास कांग्रेस के नेता करते रहेंगे, अजय राय का यह दावा है।
लोकसभा चुनावों के तत्काल बाद आखिर दलित बस्तियों में सहभोज का कार्यक्रम शुरू करने की जरूरत क्यों पड़ी? इस सवाल का सीधा जवाब अजय राय नहीं देते। वह सिर्फ यही कहते हैं कि पार्टी पहले भी दलित बस्तियों में सहभोज का आयोजन करती रही हैं, जबकि कांग्रेस के अन्य नेताओं का यह कहना है कि सूबे के दलित समाज ने बीते लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और सपा के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया।
इस नाते कांग्रेस नेताओं की भी यह ज़िम्मेदारी बनती है कि वह दलित समाज को यह संदेश दे कि वह उनके साथ हैं। इस नाते ही दलित बस्तियों में सहभोज का कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया गया है, जिसके चलते ही बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम शुरू किया गया।
वैसे भी बहुजन समाज पार्टी के उदय के पहले सूबे का दलित समाज परंपरागत तौर पर कांग्रेस का वोटर हुआ करता था। बाद दलित समाज बसपा के साथ हो गया और कांग्रेस राज्य में चौथे नंबर की पार्टी बन गई। बीते लोकसभा चुनाव में दलित समाज ने इंडिया गठबंधन पर अपना भरोसा जताया तो अब कांग्रेस भी दलित समाज को अपने पास बनाए रखना चाहती है।
आने वाले समय में होंगे और भी आयोजन
यही वजह है कि सामाजिक न्याय के बड़े ध्वजवाहक बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दलित बस्तियों में पहुंचने का यह कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम को सभी कांग्रेसी नेता गंभीरता से ले इसके लिए कांग्रेस के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा गया हैं कि वे दलित बस्तियों और अनियोजित कॉलोनियों में पहुंचे।
पार्टी की नीतियां उन्हें बताएं और उनके साथ सहभोज करके पार्टी की प्राथमिकताओं का उन्हें संदेश दें। दलित समाज की समस्याओं को सुने और उनका निदान कराने का प्रयास करें। ताकि पार्टी का जनाधार बढ़े। इसके लिए आने वाले समय में इस तरह के और भी आयोजन किए जाएंगे। इसके तहत अजय राय जल्दी ही दलित चेतना सम्मेलन आयोजित करने की योजना तैयार करेंगे।