तकिए से मुंह दबा की गई थी जान लेने की कोशिश- अस्थमा पेशेंट हिरोइन ने लगाया पति पर गंभीर आरोप

By आजाद खान | Updated: December 11, 2021 18:13 IST2021-12-11T18:10:54+5:302021-12-11T18:13:55+5:30

छोटे पर्दे की अभिनेत्री उर्मिला शर्मा ने अपने पति पर मारपीट और उन्हें जान से मारने का आरोप लगाया है। उर्मिला के अनुसार, उनके पति ने उन्हें तकिए से मुंह दबाकर जान से मारने की कोशिश की है।

up news actress urmila sharma complaint against husband for beating and attempt to murder in saharanpur | तकिए से मुंह दबा की गई थी जान लेने की कोशिश- अस्थमा पेशेंट हिरोइन ने लगाया पति पर गंभीर आरोप

तकिए से मुंह दबा की गई थी जान लेने की कोशिश- अस्थमा पेशेंट हिरोइन ने लगाया पति पर गंभीर आरोप

Highlightsअपनी शिकायत में उर्मिला शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके पति ने तकिये से मुंह दबाकर उन्हें मारने की कोशिश की है। इस मामले में उर्मिला शर्मा थाना सदर बाजार पहुंची और वहां लिखित तहरीर भी दी हैं। उर्मिला कई टीवी सीरियलों में अभिनेत्री का रोल भी कर चुकी हैं।

भारत: अभिनेत्री उर्मिला शर्मा ने अपने पति पर मारपीट और उनकी हत्या करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्मिला एक छोटे पर्दे के आर्टिस्ट हैं और उन्होंने कई टीवी सीरियलों में अभिनेत्री का रोल भी किया है। बता दें कि उर्मिला ने इस घटना से पहले अपने किसी एक दुकान पर कब्जे के मामले को लेकर वह थाना गई थी। यही नहीं उन्होंने अपने एक्टिंग स्कूल से लाखों रुपये के समान के चोरी होने की शिकायत भी की थी। इस घटना के बाद उनके पति द्वारा उन पर हमला किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। अभिनेत्री ने सहारनपुर के थाना सदर बाजार में अपनी शिकायत दर्ज की है। 

क्या है उर्मिला शर्मा का आरोप

मामले में बयान देते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उनकी पहले दुकान कबजाने और सामान के चोरी की पुलिस में शिकायत के बाद उन पर हमला किया गया। उर्मिला का कहना है कि उनकी पुलिस में शिकायत के बाद उनके पति द्वारा उन पर मामला वापस लेने का दबाव बनाया गया। जब वे इस बात से इंकार की तो उनके पति ने अपने साथियों के साथ उन पर हमला किया और उन्हें जान से मारना चाहा। उन्होंने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं एक अस्थमा की पेशेंट हूं और ऐसे में मेरे पति ने तकिया रखकर मुझे मारने की कोशिश की है। 

पति पर चल रहा है तलाक का केस

उर्मिला शर्मा ने बताया कि उनके पति द्वारा उनके एक्टिंग स्कूल को हथियाने की बात सुन वह मुंबई से सहारनपुर वापस आ गईं। उनके वापस आने के बाद यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि वे अपने पति से अलग होना चाहती हैं और उनके तलाक का केस भी चल रहा है। शर्मा ने बताया कि इससे पहले उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी आ चुका है और पति से तनाव के चलते वह डिप्रेशन की शिकार भी हो गईं हैं। सहारनपुर के एसपी सिटी राजेश कुमार ने मामले की जांच करने और कार्रवाई भी करने का आश्वासन दिया है। 

Web Title: up news actress urmila sharma complaint against husband for beating and attempt to murder in saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे