UP Madarsa Board 2024: मदरसा बोर्ड ने घोषित किए परिणाम, यहां स्टेप-बाय-स्टेप देखें चेक करने की पूरी प्रक्रिया

By आकाश चौरसिया | Updated: May 30, 2024 14:58 IST2024-05-30T14:24:40+5:302024-05-30T14:58:20+5:30

UP Madarsa Board 2024: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने 30 मई 2024 मोलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

UP Madarsa Board 2024 Madarsa Board declared results see checking step-by-step here | UP Madarsa Board 2024: मदरसा बोर्ड ने घोषित किए परिणाम, यहां स्टेप-बाय-स्टेप देखें चेक करने की पूरी प्रक्रिया

फाइल फोटो

HighlightsUP मदरसा शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट घोषितरिलीज होते ही जिन भी छात्रों ने परीक्षा दीवो ऐसे यहां स्टेप-बाय-स्टेप देख सकते हैं

UP Madarsa Board 2024:उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने 30 मई 2024 मोलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिलीज होते ही जिन भी छात्रों ने परीक्षा दी, वो अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in. पर देख सकते हैं। छात्रों को अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने में सक्षम होने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।

इस तरह अपने नतीजे Madarsa Board Results 2024 से संबंधित चेक कर सकते हैं-
-पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाना होगा। 
-इसके बाद होमपेज पर पहुंचते ही आपको रिलज्ट वाली लिंक पर देखना होगा। 
-फिर, लॉग इन डिटेल्स को भी मेंशन कर सकते हैं
-इसके बाद आपको आपके रिजल्ट शो हो जाएंगे
-फिर आप चाहे तो डाउनलोड कर लें या चाहे तो सेव कर सकते हैं
-लेकिन, इस बीच आपको सभी डिटेल्स अच्छे से भरनी होंगी अन्यथा आपको रिजल्ट शो नहीं होगा

27 जुलाई, 2023 को वर्ष 2023 के लिए यूपी मदरसा बोर्ड के परिणाम सार्वजनिक किए गए थे। जहां, 539 परीक्षा केंद्रों में, 1.69 लाख छात्रों ने मुंशी/ मौलवी (उच्च माध्यमिक), आलिम (वरिष्ठ माध्यमिक), कामिल (स्नातक), और फाजिल (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराया।

यूपीएमईबी की रिपोर्ट है कि 1.09 लाख छात्र या कुल छात्रों में से 84.48% ने मदरसा बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तीर्ण होने वालों में 54,481 पुरुष छात्र (98.54 प्रतिशत) और 55,046 छात्राएं (87.22 प्रतिशत) थीं। मुंशी/मौलवी परीक्षा में 29,496 आलिम छात्रों में से 23,888 (88.58 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए, जबकि 1.01 लाख छात्रों में से 70,687 (79.21 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।

Web Title: UP Madarsa Board 2024 Madarsa Board declared results see checking step-by-step here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे