उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्मीदवार सोमवार को करेंगे नामांकन दाखिल

By भाषा | Updated: January 18, 2021 00:32 IST2021-01-18T00:32:50+5:302021-01-18T00:32:50+5:30

UP Legislative Council elections: BJP candidates will file nomination on Monday | उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्मीदवार सोमवार को करेंगे नामांकन दाखिल

उप्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा उम्मीदवार सोमवार को करेंगे नामांकन दाखिल

लखनऊ,17 जनवरी उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा के सभी उम्मीदवार सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

पार्टी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पार्टी उम्मीदवारों में राज्य भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शामिल हैं।

विधान परिषद की 12 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है। ये सीटें 30 जनवरी को रिक्त हो रही हैं।

नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है।

मतदान 28 जनवरी को होगा और मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Legislative Council elections: BJP candidates will file nomination on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे