Coronavirus: उत्तर प्रदेश में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू, सीएम योगी ने बुलाई बैठक

By रुस्तम राणा | Published: January 4, 2022 05:05 PM2022-01-04T17:05:54+5:302022-01-04T17:05:54+5:30

इस संबंध में आज एक अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 टीम के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य सलाहकार बोर्ड के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे। 

UP Govt may impose Weekend Curfew, Cm Yogi calls meeting | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू, सीएम योगी ने बुलाई बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश

Highlightsराज्य में सोमवार को कोरोना के 572 ताजा मामले दर्ज किएसबसे ज्यादा 101 नए केस गौतम बुद्ध नगर से सामने आए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड -19 के बढ़ते मामलों के बीच, योगी सरकार इसे काबू करने के लिए सख्त प्रतिबंध लगा सकती है। इस संबंध में आज एक अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 टीम के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य सलाहकार बोर्ड के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे। 

सूत्रों के अनुसार, बैठक में शनिवार-रविवार को कर्फ़्यू लगाने पर फैसला लिया जा सकता है। सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल आदि पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। बैठक शाम साढ़े छह बजे लखनऊ में होगी। राज्य में पहले से ही रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू है, शादियों में 200 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी प्रतिबंध जारी है।

इसी बीच लखनऊ प्रशासन की ओर से एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमें आठ सरकारी अस्पतालों सहित 11 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने की जिसमें अस्पतालों को अगले दो से तीन दिनों में कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया। प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर से इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर भी शुरू किया गया है।

यूपी स्वास्थ्य विभाग के नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सोमवार को 572 ताजा मामले दर्ज किए थे। सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 हो गई। वहीं कुल 34 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। सबसे ज्यादा ताजा मामले गौतम बुद्ध नगर से 101 मामले सामने आए, इसके बाद गाजियाबाद में 130 मामले, लखनऊ में 86 मामले, मेरठ में 49 मामले और आगरा में 33 मामले सामने आए।

देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 37,379 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 124 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं 11007 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

Web Title: UP Govt may impose Weekend Curfew, Cm Yogi calls meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे