15 जून से यूपी सरकार देगी 1 करोड़ से अधिक रोजगार, रहने के लिए किराए के घर भी मिलेंगे

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 7, 2020 06:50 PM2020-06-07T18:50:13+5:302020-06-07T18:50:13+5:30

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम का मानना है कि 15 जून से 1 करोड़ से अधिक रोज़गार विभिन्न विभागों में होने चाहिए. सरकार ये भी देखेगी कि जहां भी श्रमिक और रोज़गार की आवश्यकता हो वहां काम दिया जाए.

UP Government believes that from June 15, more than 1 crore jobs should be in various departments. |  15 जून से यूपी सरकार देगी 1 करोड़ से अधिक रोजगार, रहने के लिए किराए के घर भी मिलेंगे

यूपी सरकार 15 जून से देगी 1 करोड़ रोज़गार..फोटो (FILE)

Highlightsएक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़क, नहर जैसे प्रोजक्ट के निर्माण कार्यों में श्रमिकों और कामगारों का रोजगार दिया जा सकता है. कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक यूपी में करीब 22 लाख मजदूर वापस घर लौटे हैं

लखनऊ: लॉकडाउन के बाद देश भर से उत्तर प्रदेश लौटे मजदूरों को अब वापस दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसा भरोसा दिला रही है यूपी सरकार. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अधिकारियों को तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 15 जून से 1 करोड़ से अधिक रोज़गार अलग अलग विभागों में होने चाहिए. इतना ही नहीं सरकार का ये आदेश है कि जहां भी श्रमिक और रोज़गार की आवश्यकता हो वहां काम दिया जाए. 

"यूपी का होगा नवनिर्माण"

यूपी सरकार ने 15 जून से 1 करोड़ लोगों को रोज़गार देने का एलान तो कर दिया. लेकिन इतनी बड़ी आबादी खपेगी कहां. इस पर सरकार का कहना है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं में इन मजदूरों और कामगारों को रोजगार दिया जा सकता है. सरकार को इसमें दोहरा मुनाफा दिखता है. सरकार का दावा है कि इससे उत्तर प्रदेश का नव निर्माण हो सकेगा. 

यहां मिलेगा रोज़गार

तो आखिर कौन सी वो योजनाए हैं जहां इन मजदूरों और कामगारों को रोज़गार मिलेगा. इस पर सरकार का दावा है कि निर्माण कार्यों के शुरू होने के बाद एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, सड़क, नहर जैसे प्रोजक्ट के निर्माण कार्यों में श्रमिकों और कामगारों का रोजगार दिया जा सकता है. सरकार उद्योग, कृषि, निर्माण  के क्षेत्र में रोजगार की सभी सम्भावनाओं को तलाशने में जुट गई हैं. 

मज़दूरों और कामगारों के लिए किराए पर घर 

इतना ही नहीं यूपी सरकार का दावा है कि मज़दूरों और कामगारों को रहने के लिए मकानों की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए भी उनके पास एक प्लान है. यूपी सरकार इन मजदूरों और कामगारों के लिए किराए के आवास उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की योजना के तहत प्लान तैयार कर रही है. जिससे मजदूरों और कामगारों को सुविधानुसार आवास उपलब्ध हो सकेंगे. फिलहाल ये एलान कोरोना काल तक तो मज़दूरों को रोक पाएंगे लेकिन जल्दी ही वादों के मुताबिक इनके घर चूल्हा नहीं जला तो कोरे वादों का ये क्या करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा.

Web Title: UP Government believes that from June 15, more than 1 crore jobs should be in various departments.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे