उप्र: मथुरा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक भवन निर्माण कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 23:37 IST2020-12-05T23:37:40+5:302020-12-05T23:37:40+5:30

UP: Former BJP district president in Mathura filed a case against a building construction company | उप्र: मथुरा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक भवन निर्माण कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

उप्र: मथुरा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक भवन निर्माण कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

मथुरा(उप्र), पांच दिसंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक प्रमुख बिल्डर, एसजेपी बिल्डर्स ग्लोबल लिमिटेड के तीन निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका में रह रहे उनके अनिवासी भारतीय भाई केपी गोयल ने वर्ष 2009 में राधा वैली प्रोजेक्ट में 200 वर्ग गज के एक भूखंड के लिए दो किस्तों में कुल 6 लाख 80 हजार रुपए की रकम जमा कराई थी। लेकिन एक दशक बीत जाने के बाद भी न तो कोई भूखंड दिया गया और न ही जमा किया गया पैसा वापस लौटाया गया।

थाना हाईवे के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में अदालत के आदेश अनुसार कंपनी के निदशकों, राम अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल व प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Former BJP district president in Mathura filed a case against a building construction company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे