लाइव न्यूज़ :

ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन भाजपा से इस्तीफा न आए, 13 विधायक छोड़ चुके और सुना है 4 आज छोड़ेंगे: शरद पवार

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 13, 2022 21:20 IST

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्री के मंत्रिमंडल छोड़ सपा में शामिल होने पर शरद पवार ने कहा, ‘‘नई शुरुआत है। यह यहीं खत्म नहीं होगा। मतदान होने तक हर दिन कुछ नए चेहरे पलायन करेंगे।’’

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस विधान पार्षद सिराज मेहंदी राकांपा में शामिल हुए।भाजपा को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है।उत्तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी।

UP Elections 2022: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को भाजपा और योगी सरकार पर हमला किया। पवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालत तेजी से बदलेंगे। योगी सरकार का जाना तय है। स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी के बाद भी कई मंत्री इस्तीफा देंगे। 

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता, जब भाजपा का कोई नेता पार्टी नहीं छोड़ता। उदाहरण के लिए यूपी को ही लीजिए, 13 विधायक दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए बीजेपी छोड़ रहे हैं। मुझे पता चला है कि बीजेपी के 4 विधायक आज ही इसे छोड़ रहे हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पितवार को कहा कि भाजपा नेता 15 दिन पहले तक पूर्ण विश्वास के साथ दावा करते थे कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में आएगी, लेकिन अब कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब नेताओं के भाजपा छोड़ने की खबर न हो।

उनकी पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) नीत गठबंधन के हिस्से के तौर पर लडेगी। पवार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बार उत्तर भारत के इस राज्य में परिवर्तन को देख रही है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले किए जा रहे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का मतदाता मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’

उन्होंने कहा कि राकांपा गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी। पवार ने कहा कि मणिपुर में राकांपा की कांग्रेस के साथ सहमति बन गई है जबकि गोवा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से बात चल रही है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ की ‘‘80 के अनुपात में 20’’ की टिप्पणी की भी निंदा की। उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उत्तर प्रदेश का चुनाव ‘‘80 के मुकाबले 20 की लड़ाई’’ है।

इस विवादित बयान को धार्मिक विभाजन के तौर पर देखा जा रहा है। योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई इस संख्या को राज्य में हिंदुओं और मुस्लिमों की आबादी के अनुपात के संदर्भ में देखा जा रहा है। पवार ने कहा, ‘‘इस तरह की टिप्पणी मुख्यमंत्री जैसे व्यक्ति के लिए उचित नहीं है। लेकिन यह उनकी (भाजपा की) विचारधारा है...उत्तर प्रदेश की जनता ऐसी विचारधारा का मुंहतोड़ जवाब देगी।’’

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावलखनऊUttar Pradesh assemblyशरद पवारअखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीयोगी आदित्यनाथYogi Adityanath
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की