UP Election Result 2022: वाराणसी की सभी आठ सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निकले आगे, बजने लगे ढोल-नगाड़े

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 10, 2022 14:16 IST2022-03-10T14:08:34+5:302022-03-10T14:16:46+5:30

वाराणसी की आठों विधानसभा सीटों पर इस समय भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं लेकिन विपक्षी प्रत्याशी सभी सीटों पर उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।  इसमें सबसे हॉट सीट शहर दक्षिणी पर दो चक्रों में पिछड़ने के बाद भाजपा प्रत्याशी और मंत्री नीलकंठ तिवारी 7329 मतों से अपने निकटतम किशन दीक्षित से आगे चल रहे हैं।

UP Election Result 2022: BJP candidates ahead in all eight seats of Varanasi | UP Election Result 2022: वाराणसी की सभी आठ सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निकले आगे, बजने लगे ढोल-नगाड़े

UP Election Result 2022: वाराणसी की सभी आठ सीटों पर भाजपा प्रत्याशी निकले आगे, बजने लगे ढोल-नगाड़े

Highlightsशिवपुर विधानसभा सीट से 9 चरण के बाद अनिल राजभर 44575 मत पाकर आगे चल रहे हैंछठें चरण की मतगणना के बाद डॉ नीलकंठ तिवारी 26787 मत पाकर आगे चल रहे हैंकैंट से भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव 34453 मत पाकर आगे चल रहे हैं

वाराणसीविधानसभा चुनाव 2022 के रुझान आने लगे हैं और लगातार मतगणना जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लगातार मतगणना हो रही है।

वाराणसी की आठों विधानसभा सीटों पर इस समय भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं लेकिन विपक्षी प्रत्याशी सभी सीटों पर उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।  इसमें सबसे हॉट सीट शहर दक्षिणी पर दो चक्रों में पिछड़ने के बाद भाजपा प्रत्याशी और मंत्री नीलकंठ तिवारी 7329 मतों से अपने निकटतम किशन दीक्षित से आगे चल रहे हैं। लेकिन तीन राउंड में सपा के किशन दीक्षित आगे चल रहे थे। 

वाराणसी की अजगरा विधानसभा सीट से भाजपा के त्रिभुवन राम 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद 43950 मत पाकर आगे चल रहे हैं। सेवापुरी से विधानसभा से भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी नील रतन पटेल नीलू छठे चरण की मतगणना के बाद 21037 मत पाकर आगे चल रहे हैं।

वहीं पिंडरा विधानसभा सीट पर 11 चक्र की मतगणना के बाद भाजपा के अवधेश सिंह 31290 मत पाकर बसपा के बाबूलाल पटेल से आगे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस के अजय राय पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं।

शिवपुर विधानसभा सीट से 9 चरण के बाद अनिल राजभर 44575 मत पाकर आगे चल रहे हैं। वाराणसी उत्तरी विधानसभा से रविंद्र जायसवाल 45862 मत पाकर आगे चल रहे हैं। वाराणसी शहर दक्षिणी के छठें चरण की मतगणना के बाद डॉ नीलकंठ तिवारी 26787 मत पाकर आगे चल रहे हैं।

वाराणसी की कैंट विधानसभा सीट से 7वें चरण की मतगणना के बाद भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव 34453 मत पाकर आगे चल रहे हैं। रोहनिया सीट से अपना दल( सोनेलाल) और भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी सुनील पटेल 16169 मत पाकर आगे चल रहे हैं।

वाराणसी में भाजपा के बढ़ते रुझानों में देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह पर ढोल-नगाड़ों के जश्न मना रहे हैं। गोदौलिया स्थित भाजपा दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके अलावा भाजपा के सिगरा स्थित गुलाबबाग कार्यालय में भी  मिठाइयां बांटी जा रही हैं। 

Web Title: UP Election Result 2022: BJP candidates ahead in all eight seats of Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे