यूपी चुनाव: सांप्रदायिक बयान देने पर भाजपा विधायक को चुनाव आयोग का नोटिस, एक दिन के अंदर मांगा जवाब
By विशाल कुमार | Updated: February 27, 2022 07:09 IST2022-02-27T07:05:14+5:302022-02-27T07:09:46+5:30
राघवेंद्र प्रताप सिंह को नोटिस जारी करते हुए आयोग ने एक वीडियो क्लिप का हवाला दिया जिसमें सिंह भोजपुरी में कह रहे हैं कि जो हिन्दू “उधर जाते हैं” (विरोधी उम्मीदवार को वोट देते हैं) उनकी नसों में मुस्लिम खून बह रहा है।

यूपी चुनाव: सांप्रदायिक बयान देने पर भाजपा विधायक को चुनाव आयोग का नोटिस, एक दिन के अंदर मांगा जवाब
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के डुमरियागंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को कथित तौर पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने के लिए शनिवार को नोटिस जारी किया और एक दिन के भीतर जवाब देने को कहा।
राघवेंद्र प्रताप सिंह को नोटिस जारी करते हुए आयोग ने एक वीडियो क्लिप का हवाला दिया जिसमें सिंह भोजपुरी में कह रहे हैं कि जो हिन्दू “उधर जाते हैं” (विरोधी उम्मीदवार को वोट देते हैं) उनकी नसों में मुस्लिम खून बह रहा है।
वीडियो में वह कहते हैं, "मुझे बताओ, क्या कोई मुस्लिम मुझे वोट देगा? तो ध्यान रहे कि अगर इस गांव के हिंदू दूसरे पक्ष का समर्थन करते हैं, तो उनकी नसों में मुस्लिम खून है। वे देशद्रोही हैं। और एक बार अगर चेतावनी देने के साथ समझ में नहीं आएगा तो इस बार मैं बता दूंगा की राघवेंद्र सिंह कौन है। क्योंकि मेरे साथ गद्दारी करोगे तो चलेगा, मैं अपमान सह लूंगा। मुझे अपमानित करोगे तो भी मैं अपमान सह लूंगा। हमारे हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास करोगे तो बर्बाद करके रख दूंगा।"
आयोग ने कथित बयान की ‘ट्रांस्क्रिप्ट’ भी मुहैया कराई है। आयोग ने इसका संज्ञान लिया है कि सिंह के विरुद्ध इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठि हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी भी हैं। डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में 3 मार्च मतदान होगा और पार्टी ने उन्हें दोबारा मौका दिया है।