लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के टिकट पर गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. योगी अभी विधानपरिषद के सदस्य हैं।
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा महासचिव धर्मेंद्र प्रधान ने उनके गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा और अयोध्या जैसी सीटों से विधानसभा चुनाव में उतरने की संभावनाएं जताई जा रही थीं.
मुख्यमंत्री ने इससे पहले कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने उतर रहे मुख्यमंत्री इससे पहले पांच बार गोरखपुर से सांसद रहे हैं.
वहीं, उपमुख्यमंत्री और भाजपा सरकार में ओबीसी चेहरा केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा महासचिव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा की और कहा कि आज पहले चरण की 57 और दूसरे चरण की 47 सीटों के उम्मीदवार का ऐलान किया।
कैराना से मृगांका सिंह , थानाभवन से सुरेश राणा, शामली से तेजेंदर सिंह, बुढाना से उमेश मालिक, सरदाना से संगीत सोम, गढ़ मुक्तेश्वर से हरेंद्र तेवतिया, ज़ेवर से धीरेंद्र सिंह, दादरी से तेजपाल नागर, ख़ैर से अनूप प्रधान, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ केंट से अमित अग्रवाल, बागपत से योगेश धामा, कोल से अनिल पराशर, नोएडा से पंकज सिंह, किठोर से सत्यवीर त्यागी और अतरौली से कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह चुनाव लड़ेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने बृहस्पतिवार को हुई एक बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई थी।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा थी। पार्टी में इस पर चर्चा भी हुई थी और अंतिम फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) पर छोड़ दिया गया था।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।