लाइव न्यूज़ :

Mayawati on UP Results:मुसलमानों ने SP पर जताया भरोसा और हमें दलित भी छोड़ गए- हार के बाद पहली बार बोली BSP प्रमुख

By आजाद खान | Updated: March 11, 2022 14:53 IST

Mayawati on UP Results: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि पहले जहां बीजेपी थी अब वहीं कांग्रेस पहुंच गई है।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी चुनाव में हार के पहली बार बसपा प्रमुख मायावती ने बोला है।उन्होंने अपनी पार्टी की कमियों को उजागर कर आगे अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही है।मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बारे में भी बयान दिया है।

Mayawati on UP Results: यूपी चुनाव में बुरी तरह हारने बसपा प्रमुख मायावती ने आज बयान दिया है। उन्होंने कहा है, "यूपी चुनाव के नतीजे बसपा की उम्मीदों के उलट हैं। हमें इससे निराश नहीं होना चाहिए। इसके बजाय हमें इससे सीखना चाहिए, आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और अपने पार्टी आंदोलन को और आगे बढ़ाना चाहिए और सत्ता में वापस आने के बारे में देखा जाएग।" उन्होंने आगे कहा, "2017 से पहले बीजेपी की उत्तर प्रदेश में अच्छी हिस्सेदारी नहीं थी। इसी तरह आज कांग्रेस भी उसी दौर से गुजर रही है जिस दौर से बीजेपी...यूपी चुनाव परिणाम हमारे लिए प्रयास जारी रखने का एक सबक है।"

बसपा भाजपा की बी-टीम है- मायावती ने लगाया दुष्प्रचार का आरोप

मायावती ने अपनी हार के लिए जातिवादी मीडिया को दुष्प्रचार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस जातिवादी मीडिया ने मुस्लिम और हिंदू समाज के लोगों को खूब गुमराह किया है। उनलोगों ने इन समाज के लोगों से कहा है कि बसपा भाजपा की बी-टीम है। यही कारण है कि बसपा सपा के मुकाबले भाजपा के खिलाफ उस तरज पर चुवाव नहीं लड़ रही है जैसा उसे लड़ना चाहिए। मायावती ने आगे कहा कि सच्चाई इसके बिल्कुल उल्टा है। बसपा भाजपा की लड़ाई अलग-अलग है, लेकिन जातिवादी मीडिया ने दुष्प्रचार कर इसे बसपा को भाजपा के साथ बताया है। 

इस पर बोलते हुए मायावती ने आगे कहा, 'इस बार चुनाव में मुसलमानों का वोट एकतरफा सपा की ओर जाता दिखा। ऐसे में मेरे अपने समाज को छोड़कर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भाजपा को ही वोट दे दिया ताकि सपा का गुंडाराज न आ सके।'

बसपा की लाज उमाशंकर सिंह ने बचाई है

आपको बता दें कि कभी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी सियासी ताकत रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मात्र एक सीट पर जीत हासिल कर सकी है। विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह बलिया जिले की रसड़ा विधानसभा सीट से 87887 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महेंद्र से 6583 मतों के अंतर से जीत गए हैं। महेंद्र को 81304 मतों पर ही संतोष करना पड़ा है। 

बसपा के लिए इस हार के क्या मायने है

यूपी व‍िधानसभा चुनाव के नतीजे बसपा के लिए काफी चौंकाने वाले परिणाम हैं। राज्य में जहां 22 फीसदी दलित वोटर हैं, वहां बसपा को इस बार केवल 13% ही वोट मिले हैं। यहां आंकड़ा काफी हौरान कर देने वाला है क्योंकि पार्टी को 1993 के बाद इतना कम वोट पहली बार मिला है। इस चुनाव में बसपा को केवल एक ही सीट मिला है जो इसके खराब प्रदर्शन को दर्शाता है। इस बार के यूपी व‍िधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी ने अपने बेस वोटरों को खो दिया है। इससे पार्टी के आगे की राह आसान नहीं होगी। 

पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे पर भी पड़ेगा असर

इस चुनाव में बसपा को केवल एक ही सीट मिला है जो इसके खराब प्रदर्शन को दर्शाता है। इस बार के यूपी व‍िधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी ने अपने बेस वोटरों को खो दिया है। इससे पार्टी के आगे की राह आसान नहीं होगी। पार्टी के इस बार के प्रदर्शन का असर उसके राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे पर भी देखने को मिलेगा और अब विधान परिषद से लेकर संसद तक पार्टी के प्रतिनिधित्व पर सवाल उठाए जाएंगे। 

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022बीएसपीउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावमायावतीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की