गाजियाबाद: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की ओर से यूपी चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी की गई। दिलचस्प ये है कि इसमें साहिबाबाद सीट से एक हिंदू चेहरे को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा जारी दूसरी लिस्ट में सभी मुस्लिम उम्मीदवार है।
साहिबाबाद से पंडित मनमोहन झा AIMIM के उम्मीदवार
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से एआईएमआईएम ने पंडित मनमोहन झा को चुनावी मैदान में उतरा हैं। मनमोहन झा इससे पहले समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े थे। ओवैसी की पार्टी ने अभी तक दो लिस्ट के साथ कुल 17 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बहरहाल, टिकट मिलने के बाद मनमोहन झा प्रचार अभियान में जुट गए हैं। माथे पर तिलक और सिर पर AIMIM लिखी टोपी के साथ वे घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी से 22 साल से जुड़े थे मनमोहन झा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार झा पिछले 22 साल से समाजवादी पार्टी के साथ थे और जिला स्तर पर पार्टी के कई पदों पर रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले वह एआईएमआईएम से जुड़े। मनमोहन झा ने ओवैसी की पार्टी से जुड़ने पर कहा, 'AIMIM संविधान को मानती है। ये किसी विशेष जाति धर्म की पार्टी नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक पार्टी है।' झा ने भरोसा जताया कि उन्हें साहिबाबाद सीट से जीत मिलेगी।
बिहार के मैथिली ब्राह्मण मनमोहन झा
साहिबाबाद सीट में बड़ी संख्या में ब्राहमण मतदाता हैं। मनमोहन झा ने बताया, 'मैं बिहार से मैथिली ब्राह्मण हूं। साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में मेरे राज्य से 3.22 लाख मतदाता हैं। यहां 1.62 लाख मुस्लिम वोटर भी हैं। इनसे मुझे जीत का भरोसा है। मेरी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं है बल्कि यह अमीर और गरीबों के बीच लड़ाई है। सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में से एक साहिबाबाद से मेरे जैसा एक गरीब उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा और जीतेगा।'
मनमोहन झा ने कहा कि वे गुरुवार को अपना नामांकन भरेंगे। बता दें कि AIMIM की दूसरी सूची में मनमोहन झा के अलावा मुजफ्फरनगर सदर से इंतेजार अंसारी, मुजफ्फरनगर के चारथवाल से ताहिर अंसारी, फर्रुखाबाद के भोजपुर से तालिब सिद्दीकी, झांसी सदर से सादिक अली, अयोध्या के रुदौली से शहर अफगान, बरेली के बिथरी चैनपुर से तौफीक प्रधान और बलरामपुर के उतरौला से अब्दुल मन्नन को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी की ओर से जारी पहली सूची में डॉ महताब लोनी (गाजियाबाद), फुरकान चौधरी गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़), हाजी आरिफ धौलाना (हापुड़), रफत खान सीवाल खास (मेरठ), जीशान आलम सरधना (मेरठ), तस्लीम अहम किठौर (मेरठ), अमजद अली बेहट (सहारनपुर) के नामों की घोषणा की गई थी।