UP Election 2022: अखिलेश संग ममता ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- झूठे वादों के झांसे में न आएं लोग, अल्पसंख्यकों से की ये अपील

By मनाली रस्तोगी | Published: February 8, 2022 01:18 PM2022-02-08T13:18:40+5:302022-02-08T13:37:56+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश में 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू होना है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को समाजवादी पार्टी का समर्थन करती हुई दिखाई दीं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव संग भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा।

UP Election 2022 mamata banerjee appeals to defeat bjp and support samajwadi party | UP Election 2022: अखिलेश संग ममता ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- झूठे वादों के झांसे में न आएं लोग, अल्पसंख्यकों से की ये अपील

UP Election 2022: अखिलेश संग ममता ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- झूठे वादों के झांसे में न आएं लोग, अल्पसंख्यकों से की ये अपील

Highlightsउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।प्रदेश में 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू होना है। इस बीच ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी का समर्थन करती हुई नजर आईं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश में परसों यानि 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू होना है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को समाजवादी पार्टी का समर्थन करती हुई नजर आईं। यही नहीं, इस दौरान उन्हें भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए भी देखा गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा, "मैं आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने, उन्हें जीत दिलाने और भाजपा को हराने का आग्रह करती हूं।"

अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के झांसे में न आएं...मैं 3 मार्च को वाराणसी भी जाउंगी। हाथरस, उन्नाव की घटनाओं और कोविड-19 के दौरान यूपी में गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। योगी जी, जब ये बातें हो रही थीं तब आप कहां थे? योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद ही वो जनता से वोट मांगें।" मंगलवार को अखिलेश के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आएगा तो आपको खा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अल्पसंख्यक समाज से एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील भी की। 

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी लेकिन वे दीदी को हरा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि वह (ममता बनर्जी) कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन भाजपा के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से उत्तर प्रदेश नहीं आ सके। इस बार भाजपा के झूठ का प्लेन उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा।

बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। यहां 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मालूम हो, बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज सरकार बनाई थी।

Web Title: UP Election 2022 mamata banerjee appeals to defeat bjp and support samajwadi party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे