लाइव न्यूज़ :

UP Election 2022: करोड़पति राजा भैया सोना-चांदी के अलावा रखते हैं पिस्टल-रायफल जैसे हथियारों का भी शौक, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 5, 2022 22:23 IST

कुंडा विधानसभा से चुनावी नामांकन दाखिल कर रहे राजा भैया ने अपनी कुल दौलत-पूंजी का जो हिसाब दिया है, उसे सुनकर बड़े-बड़े लोग बगले झांकने लगेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देआयोग को दिये हलफनामें के मुताबिक उनके पास 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये हैंवहीं पत्नी के पास अलग से 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपये की चल-अचल संपत्ति हैराजा भैया के पास एक पिस्टल, रायफल और बंदूक भी है, जिनकी कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में भारी दमखम रखने वाले कुंडा नरेश और भदरी राजघराने के राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आज अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की ओर से प्रतापगढ़ निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया।

कहते हैं कि 24 साल की उम्र में ही विधायक बन गये राजा भैया को कुंडा की जनता ने छह बार लखनऊ भेजा अपना विधायक बना कर। राजा भैया का इलाके में रसूख ऐसा कि एक बार यूपी के दिवंगत सीएम कल्याण सिंह उनके इलाके में जनसभा कर रहे थे और उन्होंने भरी सभा में राजा भैया के लिए कह दिया था, “गुंडा विहीन कुंडा करो, भुज उठाइ प्रण कीन्ह”। कुंडा की जनता कल्याण सिंह के भाषण से इतनी आहत हो गई कि उस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई और राजा भैया प्रचंड वोटों से चुनाव जीते थे।

राजा भैया की पत्नी के पास भी है करोड़ों की दौलत 

पहली बार अपनी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल कर रहे राजा भैया ने अपनी कुल दौलत-पूंजी का जो हिसाब दिया है, उसे सुनकर बड़े-बड़े लोग  बगले झांकने लगेंगे। राजा भैया ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामें में बताया है कि उनकी कुल सम्पति 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये है। वहीं राजा भैया की पत्नी भान्वी कुमारी सिंह के पास अलग से 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपये की संपत्ति है।

बेटे-बेटियां भी हैं लखपति

आयोग को दिये हलफनामें में राजा भैया ने बताया है कि उनकी बेटे-बेटियां भी लखपति हैं। राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी सिंह की व्यक्तिगत संपत्ति 98 लाख 78 हजार 255 रुपये की है वहीं छोटी बेटी राजेश्वरी सिंह के पास भी 78 लाख 56 हजार 217 रुपए की सम्पति है। इसके साथ ही राजा भैया के बड़े बेटे कुंवर शिवराज प्रताप सिंह के नाम 64 लाख 7003 रुपये और राजा भैया के छोटे बेटे कुंवर बृजराज प्रताप सिंह के पास भी 63 लाख 27 हजार 658 रुपये की चल-अचल संपत्ति मौजूद है।

सोने-चांदी से भरे हैं राजा भैया के महल

सोने-चांदी की बात करें तो रघुराज प्रताप सिंह के पास 1 करोड़ 72 लाख 20 हज़ार रुपये मूल्य का साढ़े 3 किलो सोना है, जबकि  16 लाख 4 हजार 200 रुपये मूल्य की 26 किलो चांदी भी है।

हथियारों का भी भारी शौक रखते हैं राजा भैया

वहीं हथियारों और गाड़ी की बात करें तो दोनों के शौक रखने वाले राजा भैया के पास एक पिस्टल, एक रायफल और एक बंदूक भी है, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये है। इसके अलावा राजा भैया के नाम से 1 करोड़ 2 लाख 73 सौ रुपए की एक लैंड क्रूजर गाड़ी है।

राजा भैया ने बताया है कि यूपी पुलिस की डायरी में केवल एक ऐसा केस है, जिसमें रघुराज प्रताप सिंह का नाम बतौर आरोपी शामिल है, वह पूर्व में दर्ज सभी मामलों में दोषमुक्त हो चुके हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022BJPरघुराज प्रताप सिंहराजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह)प्रतापगढ़उत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की