UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी में, जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 5, 2022 15:31 IST2022-02-05T15:21:10+5:302022-02-05T15:31:00+5:30

अलीगढ़ में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी का यह चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि यह चुनाव असल में संविधान बचाने के लिए है।

UP Election 2022: Akhilesh Yadav said, the bigger the leader in BJP, the bigger the lie he tells | UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी में, जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है'

UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी में, जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है'

Highlightsअखिलेश यादव ने कहा बीजेपी वाले प्रचार और झांसा देने में बहुत आगे हैंअखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बड़ा झूठ बोलता हैबीजेपी ने जिस संविधान के बल पर दिल्ली में सरकार बनाई, अब वो उसी को बदलने में लगे हुए हैं

अलीगढ़: यूपी चुनाव में नेताओं का बयानवीर बने रहना लगातार जारी है। वोट के लिए नेताओं के बीच बयान देने की ऐसी होड़ मची है कि लम्हा भी नहीं गुजरता, पक्ष-विपक्ष में किसी न किसी नेता की जुमलेबाजी सियासी गलियारों में सरगर्मी मचाने लगती है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी दल भाजपा को झांसा देने वाली पार्टी बता दिया।

चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पहुंचे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि यूपी का यह चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि यह चुनाव असल में संविधान बचाने के लिए है।

अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी वाले प्रचार और झांसा देने में बहुत आगे हैं, भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है। अगर छोटा नेता है तो वो छोटा झूठ बोलेगा और अगर बड़ा नेता है तो वो बड़ा झूठ बोलेगा।"

सपा प्रमुख ने कहा कि जनता ने वोट देकर दिल्ली में बीजेपी वालों की सरकार बनवाई। सरकार बनाने के बाद बीजेपी के लोग उसी संविधान को बदलने लगे, जिसके बल पर उनकी सरकार बनी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर ऐसी क्या जररूत आन पड़ी थी इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति की जगह को बदल दिया गया, दरअसल उन्हें तो हर चीज बदलनी है। ये जो हर चीज को बदलने का शौक रखते हैं तो यह भी जान लें कि जनता इस बार इनके 'बाबा' मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को भी बदलना चाहती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि केवल झूठ की बुनियाद पर चुनाव लड़ने से किसी को जीत नहीं मिलती, इस बात को ये अच्छी तरह से समझ लें। सपा अध्यक्ष ने कन्नौज में प्रदूषित यमुना और गंगा के संगम को मुद्दा बनाते हुए कहा कि प्रदूषण से काली हो चुकी यमुना नदी गंगा में मिलती हैं। इन्होंने क्या किया गंगा की सफाई के लिए, बताएं न जनता को।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने में लगे हैं लेकिन ये जान लें कि यूपी की जनता इस बार इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। सीएम योगी और डिप्टी सीएम केपी मौर्य पर हमला करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कौन नहीं जानता है कि इन दोनों पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि इनके राज में बस माफियाओं को संरक्षण मिला और सभी भगवा चोला पहनकर इनकी ओट में छुपे हुए हैं। इनका फैसला यूपी की जनता करेगी। उसे बिजली चाहिए, पानी चाहिए, स्कूल और अस्पताल चाहिए, वो अब इनकी बातों में नहीं आने वाली है। 

Web Title: UP Election 2022: Akhilesh Yadav said, the bigger the leader in BJP, the bigger the lie he tells

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे