उप्र: बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

By भाषा | Updated: January 3, 2021 14:50 IST2021-01-03T14:50:19+5:302021-01-03T14:50:19+5:30

UP: Elderly man tried to rape the girl, villagers handed over the accused to the police | उप्र: बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

उप्र: बुजुर्ग व्यक्ति ने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

कौशांबी (उप्र) तीन जनवरी जिले के मोहब्बतपुर पाइंसा थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने गांव में सात साल की एक बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश की, जिस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बच्ची शनिवार शाम घर पर अकेली थी और उसके परिवार के लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव का ही 65 वर्षीय एक व्यक्ति उसके घर में घुस गया और उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई भी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Elderly man tried to rape the girl, villagers handed over the accused to the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे