लाइव न्यूज़ :

यूपी: गुर्जर और राजपूत समाज के झगड़े से बढ़ी सीएम योगी की परेशानी

By राजेंद्र कुमार | Published: May 31, 2023 7:55 AM

यूपी के सहारनपुर में गुर्जर और राजपूत बिरादरी के लोग एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं। इस विवाद के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं की परेशानी बढ़ गई है।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुर्जर और राजपूत समाज के बीच तनाव बढ़ता जा रहा हैइस कारण से सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेताओं की परेशानी बढ़ गई हैसहारनपुर में बीते सोमवार को गुर्जर गौरव यात्रा निकाली गई थी, जिसके कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में छोटी सी बात को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच तनाव बढ़ता हुआ अब सड़कों पर पहुंच गया है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी अब यह विवाद जिले के बाहर फैलने लगा है और सहारनपुर में तो गुर्जर और राजपूत बिरादरी के लोग एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं।

इस विवाद के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की परेशानी बढ़ गई है। इस विवाद के बढ़ने से आगामी लोकसभा चुनावों भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसके चलते भाजपा के नेता परेशान हैं फिलहाल सीएम योगी इस विवाद को ठंडा करने की मुहिम में जुटे हैं। सहारनपुर में इस विवाद की शुरुआत गत सोमवार को निकाली गई गुर्जर गौरव यात्रा से हुई। जिला प्रशासन ने इस यात्रा को निकाले जाने की अनुमति ना देते हुये पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी थी।

यही नहीं इलाके के डीएम और एसएसपी ने यात्रा के रूट पर बैरिकेडिंग कर अधिकारियों की तैनाती भी कर दी लेकिन प्रशासन के प्रबन्धों को दरकिनार करते हुये हजारों की संख्या में गुर्जर बिरादरी के लोग बाहर सड़क पर आ गए और जिले में करीब 25 किलोमीटर तक इन लोगों ने गुर्जर गौरव यात्रा निकली। इस यात्रा का करणी क्षत्रिय सेना ने विरोध किया और गुर्जरों की यात्रा निकलने के बाद करणी क्षत्रिय सेना के लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस ने समझा बुझाकर धरना खत्म कराया। गुर्जरों की यात्रा को लेकर कई इलाकों में कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है लेकिन अभी भी सहारनपुर के कई इलाके में तनाव बना हुआ है।

सहारनपुर प्रशासन के अफसरों का कहना है कि राजपूत और गुर्जरों के बीच विवाद नया नहीं है। सम्राट मिहिर भोज ठाकुर थे या फिर गुर्जर? इसी बात को लेकर दोनों समाजों में तनातनी हो जाती है। सहारनपुर का विवाद भी वैसा ही है लेकिन अब इस विवाद की आंच पड़ोसी राज्यों राजस्थान और हरियाणा तक पहुंच सकती है। जिसके चलते अब भाजपा के नेता इस विवाद को ठंडा करने में लगे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि राजपूत और गुर्जर जाति के लोग पिछले कुछ चुनावों से भाजपा के परंपरागत वोटर बन गए हैं।

अब अगर ये दोनों समाज के लोग आपस में लड़ने लगे तो पार्टी का चुनावी गणित गड़बड़ा सकता है। वैसे भी कई अलग-अलग कारणों से जाट बिरादरी के लोग भाजपा से नाराज चल रहे हैं। बीते विधानसभा चुनावों में पार्टी का इसका नुकसान भी उठाना पड़ा था। पश्चिमी यूपी में गुर्जर और जाट दो बड़े वोट बैंक हैं। दोनों ही ओबीसी कोटे से हैं।

आमतौर पर दोनों ही बिरादरी एक-दूसरे की विरोधी रही हैं, लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों के बाद दोनों भाजपा के साथ जुट गए। इसीलिए 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी की सभी सीटें बीजेपी को मिल गईं परंतु बीते विधानसभा चुनावों में किसान आंदोलन के बाद जाट वोटरों का एक बड़ा तबका रालोद के साथ जुड़ गया।

ऐसे में अब इस नए विवाद से पश्चिम यूपी में भाजपा को नुकसान हो सकता है। इस आशंका के चलते भाजपा नेता इस झगड़े से अपना दामन कैसे बचाए? इसकी कवायद में जुट गए है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही भाजपा के बड़े नेता सहारनपुर जाएंगे और इस विवाद को शांत करने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उचित समय पर सहारनपुर जाकर गुर्जर और राजपूत समाज के नेताओं से मिलेंगे ताकि लोकसभा के चुनावों में गुर्जर और राजपूत समाज की तनातनी का असर भाजपा पर न पड़े।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथBJPलखनऊसहारनपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब

भारतKaiserganj constituency: क्या सपा, बसपा की चुनौती के सामने पिता का दबदबा कायम रख पाएंगे छोटे 'भूषण'?

भारतझारखंड उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी पर लगाया जुर्माना, दो सप्ताह के भीतर नहीं जमा करने पर बढ़ेगी मुसीबत, जानें मामला

भारतLok Sabha election 2024 Phase 5: चार चरण में कम वोट से सभी दल परेशान!, 5वें फेस में 20 मई को वोटिंग, छठे चरण को लेकर एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी ताकत

भारतLok Sabha Election 2024 5th phase: 355 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, सबसे ज्यादा दागी सपा और एआईएमआईएम के

भारत अधिक खबरें

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतSwati Maliwal Case: विभव कुमार की गिरफ्तारी को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की साजिश बताया, कल MP, MLA के साथ पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय

भारतNorth-West India Weather Alert: बचके रहना रे बाबा!, भीषण गर्मी की मार जारी, अगले 5 दिन घर से जरूरी काम हो तो निकले, आईएमडी ने अलर्ट किया, ऐसे देखें अपने शहर तापमान

भारतLok Sabha election 2024 Phase 5: चिराग और रोहिणी को पिता की विरासत बचाने की चुनौती, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर में 20 को मतदान, जानिए मुख्य बातें