Lok Sabha election 2024 Phase 5: चिराग और रोहिणी को पिता की विरासत बचाने की चुनौती, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर में 20 को मतदान, जानिए मुख्य बातें

By एस पी सिन्हा | Published: May 18, 2024 04:27 PM2024-05-18T16:27:09+5:302024-05-18T16:32:28+5:30

Lok Sabha election 2024 Phase 5: कांग्रेस के एक, राजद के 4, जदयू के एक, भाजपा के 3 और लोजपा(आर) के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

Lok Sabha election Phase 5 Chirag Paswan Rohini Acharya father ramvilas paswan lalu yadav legacy voting 20 may Sitamarhi, Madhubani, Muzaffarpur, Saran, Hajipur | Lok Sabha election 2024 Phase 5: चिराग और रोहिणी को पिता की विरासत बचाने की चुनौती, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर में 20 को मतदान, जानिए मुख्य बातें

file photo

HighlightsLok Sabha election 2024 Phase 5: चुनाव में बसपा ने सर्वाधिक 5 उम्मीदवार उतारे हैं। Lok Sabha election 2024 Phase 5: देवेश चंद्र ठाकुर जैसे वीवीआईपी उम्मीदवार शामिल हैं।Lok Sabha election 2024 Phase 5: संसदीय क्षेत्रों में मतदान 20 मई को मतदान होना है।

Lok Sabha election 2024 Phase 5: बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य, सांसद अजय निषाद, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर जैसे वीवीआईपी उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को समाप्त हो गया। इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर (सु) संसदीय क्षेत्रों में मतदान 20 मई को मतदान होना है। इस चरण के चुनाव में बसपा ने सर्वाधिक 5 उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि, कांग्रेस के एक, राजद के 4, जदयू के एक, भाजपा के 3 और लोजपा(आर) के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

मधुबनी में भाजपा ने सांसद अशोक यादव को मैदान में उतारा

वहीं, इस चरण में सबसे अधिक 26 उम्मीदवार मुजफ्फरपुर में हैं, जबकि सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर में 14-14 और मधुबनी में 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में सीतामढ़ी में जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर के सामने राजद के पूर्व सांसद अर्जुन राय मुकाबले में हैं। वहीं, मधुबनी में भाजपा ने सांसद अशोक यादव को मैदान में उतारा है।

हाजीपुर (सुरक्षित) संसदीय सीट से राजद ने फिर से पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को उतारा

 जबकि उनके मुकाबले में राजद से पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी खड़े हैं। मुजफ्फरपुर में भाजपा प्रत्याशी राज भूषण निषाद और कांग्रेस के टिकट पर उतरे पूर्व भाजपा सांसद अजय निषाद के बीच मुकाबला है। वहीं, हाजीपुर (सुरक्षित) संसदीय सीट से राजद ने फिर से पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को उतारा है।

भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से मुकाबला कर रही हैं

जबकि यहां से एनडीए की ओर से लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता के गढ़ को बचाने के लिए पहली बार मैदान में उतरे हैं। उधर, सारण में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव मैदान में हैं। वहां वह दो बार के सांसद भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से मुकाबला कर रही हैं।

300 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

पांचवें चरण के पांच संसदीय क्षेत्रों में हाजीपुर (सुरक्षित) सीट पर सर्वाधिक 19 लाख 72 हजार 915 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सबसे कम 18 लाख 790 मतदाता सारण संसदीय क्षेत्र में हैं। हालांकि, इस चरण में कुल 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 49 लाख 99 हजार 627 पुरुष, 45 लाख 11 हजार 259 महिला एवं 300 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

English summary :
Lok Sabha election Phase 5 Chirag Paswan Rohini Acharya father ramvilas paswan lalu yadav legacy voting 20 may Sitamarhi, Madhubani, Muzaffarpur, Saran, Hajipur


Web Title: Lok Sabha election Phase 5 Chirag Paswan Rohini Acharya father ramvilas paswan lalu yadav legacy voting 20 may Sitamarhi, Madhubani, Muzaffarpur, Saran, Hajipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे