यूपी: अयोध्या में बना सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, मूर्ति लगाई गई, रोज हो रही आरती और भजन भी

By विनीत कुमार | Published: September 20, 2022 09:16 AM2022-09-20T09:16:53+5:302022-09-20T09:25:27+5:30

अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया गया है। इसमें सीएम योगी हाथ में धनुष लिए नजर आ रहे हैं। इसे प्रभाकर मौर्य नाम के शख्स ने बनवाया है।

UP: CM Yogi Adityanath temple built in Ayodhya, idol installed, aarti and bhajans also being done | यूपी: अयोध्या में बना सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर, मूर्ति लगाई गई, रोज हो रही आरती और भजन भी

अयोध्या में बना योगी आदित्यनाथ का मंदिर (फोटो-एएनआई)

Highlightsअयोध्या में प्रभाकर मौर्य नाम के शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया है।योगी आदित्यनाथ की मूर्ति को एक तरह से भगवान राम का स्वरूप देने की कोशिश की गई है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया गया है। इसमें सीएम योगी की एक मूर्ति भी लगाई गई है और पूजा-पाठ किया जा रहा है। सीएम योगी की मूर्ति को एक धनुष हाथ में लिए दिखाया गया है और इसे एक तरह से भगवान राम का स्वरूप देने की कोशिश की गई है। मूर्ति में सीएम योगी अपने भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं। इस मंदिर को अयोध्या के भरतकुंड में बनाया गया है।

सीएम योगी को समर्पित भजन भी गाते हैं लोग

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस मंदिर में रोज भजन भी किया जाता है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की गई है। भजन को मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य द्वारा लिखा गया है। प्रभाकर मौर्य 2014 से योगी के प्रचारक का काम करते आ रहे हैं। बहरहाल, इस स्थान के प्रचार के लिए भी ऑडियो और वीडियो तैयार किए जा रहे हैं।

दिलचस्प बात ये है कि यह मंदिर ऐसे ऐसे समय में बनाया गया है जब एक ओर अयोध्या में ही लंबे समय तक चले मुकदमे और अदालती प्रक्रियाओं के बाद राम मंदिर भी बनाया जा रहा है। 

प्रभाकर मौर्य ने अयोध्या से सिर्फ 15 किमी दूर योगी आदित्यनाथ के इस मंदिर का निर्माण कराया है। अयोध्या-गोरखपुर हाईवे पर भरतकुंड के पास योगी आदित्यनाथ का मंदिर उसी स्थान के करीब है, जहां माना जाता है कि भगवान राम के भाई भरत ने सिर पर अपने बड़े भाई की खड़ाऊं रखकर अयोध्या पर 14 साल के शासन की जिम्मेदारी ली थी।

प्रभाकर मौर्य ने क्यों बनवाया सीएम योगी का मंदिर?

प्रभाकर मौर्य के अनुसार उन्होंने यह प्रण लिया था कि वह अयोध्या में भगवान राम के मंदिर बनाने वाले शख्स के नाम पर एक मंदिर का निर्माण कराएंगे। मौर्य ने कहा कि अब जब भव्य राम मंदिर बन रहा है और जिसमें योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका रही है तो उन्होंने अपने इसी संकल्प के अनुरूप सीएम योगी का मंदिर बनवाया है।

मौर्य ने कहा, 'योगी महाराज 5.4 फीट लंबे है और इसलिए मूर्ति भी बड़ी है। मूर्ति पर पहनावे का भी ध्यान दिया गया है। इसमें वही कपड़े हैं जो योगी आदित्यनाथ पहनते हैं।' मूर्ति को यूपी के बाराबंकी जिले के रहने वाले मौर्य के एक दोस्त ने बनाया था, जिसे पूरा करने में लगभग दो महीने लगे।

Web Title: UP: CM Yogi Adityanath temple built in Ayodhya, idol installed, aarti and bhajans also being done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे