मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया नया 'ज्ञान', कहा- 'फ्लू कोई बीमारी नहीं है' मौसम बदलने पर लोगों को हो जाती है सर्दी

By अनुराग आनंद | Published: March 2, 2020 10:16 AM2020-03-02T10:16:27+5:302020-03-02T10:20:02+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि हाल में मेरठ में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की कुछ संख्या की जानकारी मिली है। लेकिन, इसके तुरंत बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फ्लू कोई बीमारी नहीं है।

UP CM Yogi adityanath said- 'Flu is not a disease', people get cold when the weather changes | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया नया 'ज्ञान', कहा- 'फ्लू कोई बीमारी नहीं है' मौसम बदलने पर लोगों को हो जाती है सर्दी

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम योगी आदित्यनाथ की मानें तो सर्दी को ही इसके कारणों के आधार पर, हम स्वाइन फ्लू या बर्ड फ्लू या किसी अन्य नाम से बुलाते हैं। शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बुंदेलखंड में बनने वाली तोप अब दुश्मनों की छाती पर गरजेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लू पर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे बीमारी को हौव्वा न बनाएं बल्कि इसके उपचार पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि ‘फ्लू कोई बीमारी नहीं है’ और मौसम बदलने पर लोगों को सर्दी लग जाती है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल में मेरठ में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की कुछ संख्या की जानकारी मिली है। लेकिन, इसके तुरंत बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फ्लू कोई बीमारी नहीं है। जब मौसम बदलता है, तो कुछ लोगों को सर्दी लग जाती है।। यह अपने आप में फ्लू है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक,  सीएम की मानें तो सर्दी को ही इसके कारणों के आधार पर, हम स्वाइन फ्लू या बर्ड फ्लू या किसी अन्य नाम से बुलाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘1977-78 से लेकर 2016 तक हर साल तीन से चार महीने में इन्सेफलाइटिस (दिमागी बुखार) से 500 से 1500 बच्चों की मौत होती थी। लेकिन, हमारी सरकार के कामों का ही नतीजा है कि अब इस बीमारी के प्रकोप मौत के आंकड़े में 56 से 60 फीसदी तक गिरावट आई है। 

शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बुंदेलखंड में बनने वाली तोप अब दुश्मनों की छाती पर गरजेगी-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से रक्षा कोरिडोर को गति मिलेगी और पिछले कई वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे बुंदेलखंड की तस्वीर इन दोनों परियोजनाओं से बदलेगी। योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में बनने वाली तोप दुश्मनों की छाती पर गरजेगी और करीब 15000 करोड़ की लागत से यहां बनने वाले 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से यहां के किसानों की आय भी दोगुनी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के शिलान्यास के बाद कही।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के कालखण्ड में जिस पावन धरती पर सर्वाधिक समय व्यतीत किया था, उसी बुंदेलखंड की धरती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज आगमन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के संकट के काल के समय चित्रकूट संबल बना था और इसी तरह भगवान श्रीराम के अयोध्या में भव्य निर्माण के लिए 500 वर्षों के इंतजार को प्रधानमंत्री ने समाप्त करवाया है । योगी ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने हर घर नल जल योजना शुरू की थी और इसी महीने से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू होने जा रही है।

English summary :
UP CM Yogi adityanath said- 'Flu is not a disease', people get cold when the weather changes


Web Title: UP CM Yogi adityanath said- 'Flu is not a disease', people get cold when the weather changes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे