लाइव न्यूज़ :

पेचीदगियों में फंसा यूपी के मोहम्मद आलम के शव की वतन वापसी का मामला, 8 महीने पहले सऊदी अरब में हुई थी मौत

By भाषा | Updated: November 20, 2022 15:14 IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले मोहम्मद आलम की इस साल मार्च में सऊदी अरब में मौत हो गई थी। परिवार को उनके मौत की खबर पांच महीने बाद मिली थी। इसके बाद से ही शव को लाने को लेकर मामला पेचीदगियों में फंसा हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देसऊदी अरब के जेद्दा गए शाहजहांपुर के मोहम्मद आलम के शव की वतन वापसी का मामला।मोहम्मद आलम (35) की 30 मार्च को मौत हो गई थी, आठ महीने से मृतक का शव जेद्दा में ही है।परिवार को आलम के मौत की खबर भी करीब पांच महीने बाद मिली, परिवार में एक राय नहीं होने से शव को वापस लाने को लेकर अड़चन।

शाहजहांपुर: रोजी रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब के जेद्दा गए मोहम्मद आलम के शव की वतन वापसी का मामला पेचीदगियों में उलझ गया है। शाहजहांपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद शाह मोहल्ले के रहने वाले आलम की आठ महीने पहले जेद्दा में मौत हो गई थी।

आलम की 85 साल की मां मरियम और भाई आफताब जहां उसके शव को भारत लाकर उसे सुपुर्द-ए-खाक करना चाहते हैं। वहीं, आलम की पत्नी ने जेद्दा में ही अपने एक परिचित को कथित तौर पर उसके अंतिम संस्कार के लिए अधिकृत कर दिया है।

बहरहाल, इस खींचतान के बीच आलम का शव अभी जेद्दा में ही है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने रविवार को बताया कि नौकरी के लिए वर्ष 2013 में जेद्दा गए मोहम्मद आलम (35) की 30 मार्च 2022 को मौत हो गई थी। लगभग आठ महीने से मृतक का शव जेद्दा में ही है।

पत्नी और मां-भाई के बीच खींचतान से अटका मामला

आनंद के मुताबिक, मृतक की मां और भाई शव को भारत लाकर सुपुर्द-ए-खाक करना चाहते हैं, जबकि उसकी बीवी ने कथित तौर पर जेद्दा में ही अपने किसी परिचित को आलम के अंतिम संस्कार के लिए अधिकृत कर दिया है। दोनों ही पक्षों की एक राय नहीं हो पाने की वजह से यह मामला अटका हुआ है।

आनंद के अनुसार, यह मामला उनके संज्ञान में आने पर उन्होंने सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से जरूरी सूचना मंगवाई। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक के परिवार के संपर्क में है और उनकी इच्छा के तहत पूरी मदद कर रही है।

परिवार को पांच महीने बाद मिली आलम के मौत की खबर

आलम के भाई आफताब ने कहा, “मेरा भाई नौकरी के लिए नौ साल पहले जेद्दा गया था। वह समय-समय पर घर आता था, लेकिन इस साल उसे कोविड-19 संक्रमण हो गया, जिसके बाद 30 मार्च को उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिवार को इसकी सूचना करीब पांच महीने बाद 24 अगस्त को मिली।”

आफताब ने बताया कि भारतीय दूतावास ने परिजनों से पूछा था कि वे आलम के शव को भारत लाना चाहते हैं या जेद्दा में ही उसका अंतिम संस्कार करने को राजी हैं। आफताब ने बताया कि इस पर परिजनों ने पांच दिन में कागजी कार्यवाही पूरी कर शव को भारत लाने की गुहार लगाई, लेकिन आलम की पत्नी फरहीन बेगम द्वारा सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखकर शव का अंतिम संस्कार वहीं करा देने की बात कहने से उसके भाई का शव भारत नहीं लाया जा सका है।

पत्नी क्यों चाहती है आलम का जेद्दा में अंतिम संस्कार?

आलम की पत्नी फरहीन का कहना है कि वह खुद भी चाहती है कि उसके पति का अंतिम संस्कार शाहजहांपुर में हो, लेकिन अगर शव भारत लाने की स्थिति में नहीं है तो उसे जेद्दा में ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाए।

फरहीन के मुताबिक, आलम की मौत मार्च में हुई थी, जिसकी सूचना उन्हें पांच महीने बाद दी गई और अब तीन महीने और गुजर चुके हैं। उसने कहा कि अगर आलम के शव को भारत लाया जाएगा तो उसकी हालत और भी खराब हो जाएगी, इसलिए बेहतर है कि उसका जेद्दा में ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए।

बताया जा रहा है कि फरहीन ने अंतिम संस्कार के लिए जेद्दा में रहने वाले जहूर आलम नामक व्यक्ति को अधिकृत कर दिया है। फरहीन का यह भी कहना है कि उसे बताया गया है कि शव को भारत लाने में आठ लाख रुपये खर्च होंगे, जो उसके पास नहीं हैं।

आफताब को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से आस

हालांकि, आफताब का दावा है कि शव को भारत लाने में धन खर्च होने की बात गलत है। उसने कहा, “बेटे को खोने के गम में रोते-रोते मेरी मां की एक आंख की रोशनी चली गई है। वह बाहर आने-जाने वाले हर शख्स से बस इतना ही कहती है कि उसे एक बार अपने बेटे का चेहरा दिखा दिया जाए।”

आफताब ने कहा कि भाई का शव भारत लाने के लिए वह मंत्री से लेकर सांसद तक, सबसे फरियाद और गुहार कर चुका है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही मदद की आस है, ताकि आफताब का शव उसके वतन में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जा सके। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशशाहजहाँपुरउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई