लाइव न्यूज़ :

UP Bypolls 2024: महिला वोटरों की चेकिंग पर सपा ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा-बुर्का ना हटाए पुलिस  

By राजेंद्र कुमार | Updated: November 19, 2024 17:53 IST

इसी के तहत सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वोटिंग से एक दिन पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यह मांग की है कि वोटिंग के दौरान पुलिस मुस्लिम महिलाओं का बुर्का या नकाब हटाकर चेकिंग ना करें।

Open in App
ठळक मुद्देसपा के इस पत्र को लेकर सूबे की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है  भाजपा ने सपा के पत्र पर आपत्ति जताई है और आयोग मौन साधे है उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव योगी की परीक्षा होनी है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या समाजवादी पार्टी (सपा) जीतती या हारती है, तो इसका क्रेडिट सीएम योगी और अखिलेश के हिस्से में जाएगा।

ऐसे में यह दोनों ही नेता अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में डलवाने के लिए जुट गए हैं। इसी के तहत सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वोटिंग से एक दिन पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यह मांग की है कि वोटिंग के दौरान पुलिस मुस्लिम महिलाओं का बुर्का या नकाब हटाकर चेकिंग ना करें। सपा के इस पत्र पर चुनाव आयोग ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने इस पत्र पर आपत्ति जताई है।

यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके पहले सपा ने चुनाव आयोग पत्र लिखकर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई निर्देश जारी करने की मांग की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में पुलिस प्रशासन को निर्देश देने की मांग की थी कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिला वोटरों की पहचान के लिए कोई पुलिसकर्मी हिजाब या नकाब उठाकर चेक ना करे।

पार्टी की इस मांग को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सपा समर्थक मुस्लिम महिलाओं को चेकिंग के बहाने भयभीत किया था। इस कारण से मतदान केंद्र से बिना मताधिकार का प्रयोग किए उन लोगों को वापस जाना पड़ा और बड़ी संख्या में सपा समर्थक मुस्लिम महिलाएं वोट दिए बगैर वापस लौट गईं।

इस कारण चुनाव प्रभावित हुआ और कई जगहों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट हुई। नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान ऐसा ना हो इसलिए यह मांग चुनाव आयोग से की गई है। राजेंद्र चौधरी के अनुसार, यूपी उपचुनाव को लेकर सपा ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। सपा ने अपने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी तरह की दिक्कत आने पर इन नंबरों पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

केशव मौर्य का सपा को जवाब

सपा के इस पत्र को लेकर सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग के लिए कोई स्थान नहीं है। सपा की बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग कराने की पुरानी आदतें इस बार सफल नहीं होंगी। निष्पक्ष चुनाव के लिए बुर्का या नकाब पहनकर मतदान करने वाले मतदाताओं की विशेष जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील है कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित किया जाए।

इन नौ सीटों पर होनी है वोटिंग 

यूपी के अंबेडकरनगर  में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है। इन नौ सीटों पर हो रहे उपचुनावों में 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं, जबकि सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशउपचुनावसमाजवादी पार्टीचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर