लाइव न्यूज़ :

UP Bypolls: यूपी में 9 सीटों पर योगी के मंत्री लगाएंगे चौपाल?, मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 19, 2024 17:27 IST

UP Bypolls: बैठक के दौरान मंत्रियों और पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया। 

Open in App
ठळक मुद्देजीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया जाना चाहिए।कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक चुनाव प्रबंधन को मजबूती से संभालने के निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री और पदाधिकारी उन जिलों में अधिक समय बिताएं जहां उपचुनाव हो रहे हैं।

UP Bypolls: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बेहद अहम हैं. बीते लोकसभा चुनावों में सांसदों को जिताने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) से पिछड़ने के बाद यह उपचुनाव सीएम योगी के लिए अपनी राजनीतिक ताकत को दिखाने का मौका है. यही वजह है कि सीएम योगी ने उपचुनाव वाली सभी नौ सीटों को जीतने का टार्गेट तय किया. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएम योगी ने अपने 30 मंत्रियों की ड्यूटी उपचुनाव वाली सीटों पर दो माह पूर्व लगाई थी.

शनिवार को उक्त मंत्रियों के साथ सीएम योगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने उपचुनाव वाली सीटों को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ और चुनाव जीतने के नई रणनीति तैयार की गईं. जिसके चलते सीएम योगी ने अपने दो उपमुख्यमंत्रियों सहित चुनाव प्रचार में लगे सरकार के 30 मंत्रियों को उपचुनाव वाले क्षेत्रों में चौपाल लगाकर जनता के साथ संवाद करने का निर्देश दिया है.

मंत्री लोगों से सीधा संवाद स्थापित करें

मुख्यमंत्री योगी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के साथ हुई बैठक में मौजूद मंत्रियों के अनुसार, बैठक के दौरान सीएम योगी ने मंत्रियों और पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया. उन्होने कहा है, उपचुनाव में पार्टी का कोई भी नेता अपने निर्धारित क्षेत्र में जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में कोई कमी न छोड़े.

उपचुनाव जीतना केवल चुनावी सफलता नहीं बल्कि जनता के विश्वास की जीत होगी, इसलिए हर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया जाना चाहिए. बूथ स्तर तक पार्टी के चुनावी तैयारी मजबूती की की जाए. पार्टी के नेताओं और मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जमीनी स्तर पर लोगों के बीच जाकर चौपाल लगाए.

सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताए. इसके साथ ही चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं को समझा जाए और उनका समाधान किया जाए जिससे लोगों का विश्वास पार्टी में बढ़े. इसके साथ ही उपचुनाव वाली सीटों के प्रभारी बनाए गए मंत्री और पदाधिकारी उन जिलों में अधिक समय बिताएं जहां उपचुनाव हो रहे हैं.

यह सभी लोग जिलों के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चुनावी तैयारियों को और मजबूत करें. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस बैठक में यह दावा भी किया कि सीएम योगी के नेतृत्व में पार्टी पूरी ताकत के साथ सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.

इन नौ सीटों पर होना है उपचुनाव

यूपी की कटेहरी, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर और मीरापुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इनमे से कटेहरी, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी सीट बीते विधानसभा चुनाव में सपा ने जीती थी, बाकी की पांच सीटें एनडीए गठबंधन के पास थी.

इनमें मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के पास और मझवां सीट पर निषाद पार्टी के पास थी. इस बार भाजपा ने मझवां सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है, जबकि मीरापुर सीट रालोद के लिए छोड़ी है. भाजपा और रालोद के अभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम उजागर नहीं किए हैं. 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथलखनऊउपचुनावचुनाव आयोगउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत