UP By Polls 2024: समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्यशी घोषित किए, करहल से तेज प्रताप यादव उम्मीदवार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 9, 2024 12:48 IST2024-10-09T12:40:50+5:302024-10-09T12:48:09+5:30

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्यशी घोषित कर दिए हैं। सपा ने मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है।

UP By Polls 2024 Samajwadi Party announced its candidates on 6 seats, Tej Pratap Yadav is the candidate from Karhal | UP By Polls 2024: समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्यशी घोषित किए, करहल से तेज प्रताप यादव उम्मीदवार

UP By Polls 2024: समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्यशी घोषित किए, करहल से तेज प्रताप यादव उम्मीदवार

HighlightsUP By Polls 2024: समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्यशी घोषित किएमैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया नसीम सोलंकी को सीसामऊ से, मुस्तफा सिद्दीकी को फूलपुर से उम्मीदवार बनाया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्यशी घोषित कर दिए हैं।  सपा ने मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। श्रीमती नसीम सोलंकी को सीसामऊ से, मुस्तफा सिद्दीकी को फूलपुर से, अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से, शोभावती वर्मा को कटेहरी से और डॉ ज्योति बिंद को मझंवा से प्रत्यशी बनाया गया है।

बता दें कि गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, सीसामऊ, मझवां और फूलपुर सीट पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से नौ सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं. एक सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण रिक्त हुई है।

विधानसभा उपचुनाव योगी सरकार के लिए भी एक चुनौती हैं। बीजेपी सभी सीटने जीतने के दावे कर रही है। लोकसभा के नतीजों के बाद पार्टी पर दबाव भी है। यही कारण है कि इन सीटों को जीतने के लिए सूबे की सत्ता पर काबिज योगी सरकार ने अपनी 30 मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है। 

सीएम योगी ने अपनी सरकार के जिन मंत्रियों की विधानसभा सीटों पर ड्यूटी लगाई है, उन्हें हर हाल में उपचुनाव में सीट जीतने का टारगेट दिया गया है। सीएम योगी का लक्ष्य सभी दसों सीटों जीतने का है। 

मैनपुरी की करहल सीट की जिम्मेदारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को दी गई है। अम्बेडकरनगर सीट का दायित्व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अपना दल के आशीष पटेल को सौंपा गया है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को फूलपुर सीट की गई है।

मीरापुर सीट का दायित्व रालोद कोटे से मंत्री अनिल कुमार को सौंपा गया है। उनके साथ राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर को भी लगाया गया है। गाजियाबाद सीट का दायित्व मंत्री सुनील शर्मा को, मझवा सीट का दायित्व मंत्री अनिल राजभर को फूलपुर सीट का दायित्व मंत्री राकेश सचान को सौंपा गया है।

Web Title: UP By Polls 2024 Samajwadi Party announced its candidates on 6 seats, Tej Pratap Yadav is the candidate from Karhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे