UP By-Election 2024: योगी-अखिलेश आमने-सामने! मुख्यमंत्री बोले, 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई', अखिलेश ने कहा, 'डरे इंसान की पहचान हैं, उसकी नकारात्मक बातें'

By राजेंद्र कुमार | Updated: November 8, 2024 19:35 IST2024-11-08T19:35:24+5:302024-11-08T19:35:24+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से की। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस को अपने निशाने पर रखते हुए यह कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

UP By-Election 2024: Yogi and Akhilesh face to face! The Chief Minister said, 'Wherever SP is seen, the daughter is scared', Akhilesh said, 'The identity of a scared person is his negative talk' | UP By-Election 2024: योगी-अखिलेश आमने-सामने! मुख्यमंत्री बोले, 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई', अखिलेश ने कहा, 'डरे इंसान की पहचान हैं, उसकी नकारात्मक बातें'

UP By-Election 2024: योगी-अखिलेश आमने-सामने! मुख्यमंत्री बोले, 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई', अखिलेश ने कहा, 'डरे इंसान की पहचान हैं, उसकी नकारात्मक बातें'

Highlightsमुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से कीफिर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया हैअखिलेश यादव ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इस सच्चाई को एनसीआरबी के आंकड़े उजागर कर रहे हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के शुक्रवार से तेजी आ गई। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से की। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस को अपने निशाने पर रखते हुए यह कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

फिर उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि खटाखट वालों को सफाचट करने का मौका आ गया है। यहीं बात उन्होंने कुंदरकी और गाजियाबाद की अपनी चुनावी सभाओं में भी दोहराई और शाम होते ही मुख्यमंत्री के इस आरोप का सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने करारा जवाब दे दिया।

उन्होंने कहा कि डरे इंसान की पहचान होती हैं, उसकी नकारात्मक और झूठी बातें। यूपी के सीएम अब यहीं कर रहे हैं। वह अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र चुनावी सभाओं में ना करके अब नकारात्मक बातें कर लोगों को डरा रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सूबी की सभी नौ सीटों पर भाजपा हार रहे हैं।  

इसलिए सीएम योगी ने किया महिलाओं का जिक्र : 

अखिलेश यादव को सपा पर हमलावर होने की कई वजहें हैं। शुक्रवार को जब सीएम योगी ने मीरापुर की जनसभा में सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इनका प्रत्याशी दंगों का सरगना भी तो है, जिनके यहां से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था, तो उनका इशारा सुम्बुल राणा के पिता कादिर राणा की ओर थी, फिर उन्होंने यह कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। इनके कारनामों को आपने देखा होगा। आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा। ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। 

सीएम योगी अपने इस कथन के ज़रिए लोगों को यह बता रहे थे कि सपा के नेता और उनके नेताओं से प्रदेश की बेटियां डरती हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी के इस कथन की मुख्य वजह सपा को महिलाओं को विरोधी साबित करना था क्योंकि सपा नौ विधानसभा सीटों में से चार पर महिला उम्मीदवारों को उतारकर योगी सरकार को बैकफुट पर ला दिया है, इसलिए सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में महिलाओं का जिक्र किया।

अखिलेश और डिंपल का योगी को जवाब : 
 
चुनावी जनसभाओं में सीएम योगी द्वारा सपा पर साधे गए निशाने की जानकारी होते ही सपा खेमा भी सक्रिय हुआ और सबसे पहले मैनपुरी में सांसद डिंपल यादव ने योगी के कथन पर कहा कि बात यह नहीं है कि बेटियां घबरा जाती हैं। बात यह है कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, इस सच्चाई को एनसीआरबी के आंकड़े उजागर कर रहे हैं। 

यह आंकड़े बता रहे हैं कि योगी राज में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहा है और सीएम योगी जो घबराने वाली बात कर रहे हैं तो वो सपा से घबरा गए हैं। इस वजह से फालतू भाषणबाजी कर रहे हैं, जो मूल मुद्दे हैं उस पर किसी का ध्यान न जाए इसलिए सीएम योगी इस तरह की बातें कर रहे हैं। इसी के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी के आरोप का जवाब दिया।

उन्होंने लिखा कि डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें, जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती। अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’, भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’। 

अपने इस कथन को अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए दोहराया और यह भी कहा कि योगी सरकार में खाद की कालाबाजारी हो रही हैं। किसान खाद पाने के लिए परेशान हैं, बेहतर हो कि सीएम योगी खाद की कालाबाजारी रोकने में जुटे। 

Web Title: UP By-Election 2024: Yogi and Akhilesh face to face! The Chief Minister said, 'Wherever SP is seen, the daughter is scared', Akhilesh said, 'The identity of a scared person is his negative talk'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे