बागपत, 11 जुलाईः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक कुतिया से रेप का मामला सामने आया है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक बागपत पुलिस ने मंगलवार को एक कुतिया खिलाफ रेप का केस दर्ज किया। इसके बाद उस कुतिया और आरोपी युवकी की तलाश जारी है।
बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार यूपी के बागपत जिले के अंदर आने वाले सिंघेवली थाने में चिरचिटा गांव के रहने वाले कल्लू पुत्र जानू ने अपने ही गांव के बबलू सिंह पर एक कुतिया से रेप का मुकदमा दर्ज कराया। थाने ने मामले को दर्ज भी कर लिया और इसका एफआईआर नंबर भी जारी किया।
जानकारी के मुताबिक एफआईआर नंबर 0229/2018 में धारा 377 व 323 के तहत आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में दी गई जानकारी के अनुसार यह मामला बीती तीन जुलाई का है। कल्लू की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वह जब तीन जुलाई को अपने गन्ने के खेत से कबाड़ उठाने जा रहा था तभी उसने देखा कि बबलू एक कुतिया के पैर बांधकर खेत में अप्राकृतिक संबंध बना रहा है।
बिहार: 13 वर्षीय छात्रा रेप मामले में 19 में से 7 आरोपी हुए गिरफ्तार, शिक्षक समेत प्रिंसिपल हैं शामिल
इसके बाद कल्लू ने तत्काल आरोपी की कुतिया के साथ फोटो खीच ली। इससे नाराज बबलू ने कल्लू से मारपीट की। विवाद बढ़ने पर कल्लू के घर पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद आरोपी फरार है।