UP Assembly Bypolls: 40 स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश यादव के साथ आजम खान का भी नाम?, करहल सीट से करेंगे शुरुआत
By राजेंद्र कुमार | Updated: October 26, 2024 18:36 IST2024-10-26T18:34:57+5:302024-10-26T18:36:07+5:30
UP Assembly Bypolls: सांसद डिंपल यादव और अवधेश प्रसाद तथा जेल में बंद पार्टी के सीनियर नेता आजम खान का भी नाम है.

file photo
UP Assembly Bypolls: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अभियान में जुट गए हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट को अपनी मंजूरी दी. इसी के बाद पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने निर्वाचन आयोग को पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची भेज दी. सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, सांसद डिंपल यादव और अवधेश प्रसाद तथा जेल में बंद पार्टी के सीनियर नेता आजम खान का भी नाम है.
सपा नेताओं के अनुसार सैफई में दीपावली मनाने के बाद अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. यूपी में करहल, कटेहरी, खैर, सीसामऊ, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर, गाजियाबाद और मझवां सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इन सभी सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है.
सपा के स्टार प्रचारकों में माता प्रसाद पांडेय भी
सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव का है. इसके बाद पार्टी के प्रमुख महासचिव सांसद प्रो. रामगोपाल यादव और लंबे समय से जेल में बंद पार्टी के महासचिव आजम खां का नाम है. इसके बाद सपा मुखिया की पत्नी एवं मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव का नाम है. इस साथ ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, जौनपुर से सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, सपा महासचिव व सांसद हरेंद्र मलिक, अंबेडकर नगर से सपा सांसद लालजी वर्मा और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
इसके अलावा सांसद नरेश उत्तम पटेल, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज, यूपी विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय, सपा महासचिव विशम्भर प्रसाद निषाद, सपा विधायक राम अचल राजभर, सपा सचिव व विधायक ओम प्रकाश सिंह विधायक कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, राम गोविंद चौधरी, लाल बिहारी यादव, जावेद अली खान, राजा रामपाल हैं.
महबूब अली, जियाउर रहमान वर्क, देवेश शाक्य को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. पार्टी नेता रामआसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, किरण पाल कश्यप, राम अवतार सैनी, रेखा वर्मा, त्रिभुवन दत्त, अतुल प्रधान, मिठाई लाल भारती, आबिद राजा, संजय सविता, राजपाल कश्यप, मोहम्मद शकील अहमद नकवी और जुगल किशोर वाल्मीकि का नाम भी स्टार प्रचारक में शामिल किया गया है.
इसलिए आजम खान को स्टार प्रचारक बनाया
यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से चार सीटों पर सपा ने मुस्लिम, तीन सीटों पर पिछड़ा वर्ग और दो सीटों पर वंचित समाज के उम्मीदवारों को उतारा है. यही नहीं अखिलेश यादव ने इस बार नौ में से चार सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आठ में से सिर्फ़ एक सीट पर महिला नेता को टिकट दिया है.
सपा ने जिन चार महिलाओं को टिकट दिया है, इनमें से तीन किसी न किसी नेता के परिवार के हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी के पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीड़ीए) फार्मूले के आधार पर उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसी प्रकार उन्होंने स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ पिछड़ा, वंचित और मुस्लिम वर्ग का भी ध्यान रखा है.
अगणों को साधने के लिए अखिलेश यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है. इसी तरह आजम खान का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर अखिलेश यादव ने मुस्लिम समाज को यह संदेश दिया है कि मुस्लिम समाज को लेकर आवाज बुलंद करने वाले आजम खान को सम्मान पार्टी करती है. भले ही वह लंबे समय से जेल में है लेकिन पार्टी उनके विचार को लोगों तक पहुँचने में जुटी है.

