यूपी: लोकसभा से इस्तीफे बाद बोले अखिलेश- करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा, जनता ने जन-आंदोलन का जनादेश दिया

By विशाल कुमार | Published: March 23, 2022 01:59 PM2022-03-23T13:59:16+5:302022-03-23T14:02:12+5:30

अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष से उनके कक्ष में मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा था। वह आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सपा के लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज इस्तीफे स्वीकार कर लिए।

up after resigning from lok sabha akhilesh said will represent karhal, the people gave the mandate of the people's movement | यूपी: लोकसभा से इस्तीफे बाद बोले अखिलेश- करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा, जनता ने जन-आंदोलन का जनादेश दिया

यूपी: लोकसभा से इस्तीफे बाद बोले अखिलेश- करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा, जनता ने जन-आंदोलन का जनादेश दिया

Highlightsअखिलेश यादव और आजम खान ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।अखिलेश यादव ने कहा कि मैं करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा व आज़मगढ़ के लिए भी हमेशा वचनबद्ध रहूँगा।उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए ये त्याग ज़रूरी है।

लखनऊ: लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों ने हमें नैतिक जीत दिलाकर ‘जन-आंदोलन का जनादेश’ दिया है। इसका मान रखने के लिए मैं करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विधानसभा में उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों ने हमें नैतिक जीत दिलाकर ‘जन-आंदोलन का जनादेश’ दिया है। इसका मान रखने के लिए मैं करहल का प्रतिनिधित्व करूँगा व आज़मगढ़ की तरक़्क़ी के लिए भी हमेशा वचनबद्ध रहूँगा। महंगाई, बेरोज़गारी और सामाजिक अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए ये त्याग ज़रूरी है।

बता दें कि, अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष से उनके कक्ष में मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा था। वह आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सपा के लोकसभा सदस्य थे। 

यादव ने उत्तर प्रदेश में करहल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहने का निर्णय किया है जहां से वह हाल में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजयी हुए हैं। 

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भी मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। वह रामपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। 

आजम खान ने हालिया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। लोकसभा की सदस्यता से खान के इस्तीफा देने से स्पष्ट है कि वह अब विधानसभा में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के सदन की सदस्यता से इस्तीफे स्वीकार कर लिए। बिरला ने बुधवार को लोकसभा में दोनों नेताओं के इस्तीफे स्वीकार किए जाने की जानकारी दी।

Web Title: up after resigning from lok sabha akhilesh said will represent karhal, the people gave the mandate of the people's movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे