उप्र: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, दो युवकों पर मामला दर्ज
By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:43 IST2021-04-01T21:43:54+5:302021-04-01T21:43:54+5:30

उप्र: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, दो युवकों पर मामला दर्ज
हापुड़, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में युवक पर अपने दोस्त की मदद से नाबालिग को घर बुलाकर कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी सचिन गौतम ने अपने दोस्त नवीन के फोन से गांव की एक नाबालिग लड़की को फोन किया और धोखे से अपने घर बुला लिया।
इसके बाद सचिन नाबालिग को कमरे में ले गया। वहीं, नवीन ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और बाहर खड़ा हो गया। इसके बाद सचिन ने नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि घटना 20 फरवरी की बताई गई है। हालांकि, पीड़िता के पिता ने अब रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।