तृणमूल के असंतुष्ट मंत्री ने कुछ नेताओं पर कार्यकर्ताओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: January 4, 2021 00:39 IST2021-01-04T00:39:34+5:302021-01-04T00:39:34+5:30

Unsatisfied Trinamool minister accuses some leaders of treating workers like servants | तृणमूल के असंतुष्ट मंत्री ने कुछ नेताओं पर कार्यकर्ताओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया

तृणमूल के असंतुष्ट मंत्री ने कुछ नेताओं पर कार्यकर्ताओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया

कोलकाता, तीन जनवरी पश्चिम बंगाल के मंत्री राजीब बनर्जी को एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुना गया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करते हैं। बनर्जी पहले भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक धड़े को लेकर अपनी शिकायतें जाहिर कर चुके हैं।

रविवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। कुछ दिन पहले ही मंत्री ने पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी से मुलाकात की थी।

वीडियों में मंत्री को कहते सुना गया, '' कुछ ऐसे नेता हैं जो अपने फायदे के लिए कार्यकर्ताओं को इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके साथ अपने नौकरों जैसा बर्ताव कर रहे हैं। मैं ऐसे नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पार्टी के निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ नहीं खेलें।''

इस वीडियो को लेकर बनर्जी की टिप्पणी प्राप्त नहीं की जा सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unsatisfied Trinamool minister accuses some leaders of treating workers like servants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे