Madhya Pradesh Election Result 2023: इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान,कहा- 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा
By आकाश सेन | Updated: December 6, 2023 19:14 IST2023-12-06T19:11:51+5:302023-12-06T19:14:44+5:30
भोपाल: मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव से नवनिर्वाचित विधायक और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस्तीफा देने के बड़ा उनका बड़ा बयान सामने आया है। पटेल ने कहा कि मैं अपने पार्टी का हृदय से धन्यवाद करता हूं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी से आर्शीवाद लिया और लोकसभा से त्यागपत्र माननीय अध्यक्ष को दिया है।

Madhya Pradesh Election Result 2023: इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान,कहा- 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जो मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा
मध्यप्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक और केंद्रीय मंत्री सासंद प्रहलाद पटेल ने संसद से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । इस्तीफा देने के बाद पटेल ने कहा कि संसद में उनका 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है, जो जीवन का बड़ा अनुभव है। ये अनुभव मुझे आने वाले जिंदगी में काम आएगा। पटेल ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम का फिर से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे कुछ ही देर में मंत्री पद से भी इस्तीफा देने वाले है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज करके सरकार में एक बार फिर वापसी तो कर ली है, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार है । जिसके बाद इस रेस बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल हो गए है। वहीं आज चुनाव जीतकर आए सांसदों के इस्तीफे ने नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ ही लोगों की दिलों की धड़कने और बढ़ा दी है। क्या प्रह्लाद पटेल अगले सीएम होंगे ? या नरेंद्र सिंह तोमर को पार्टी ये मौका देती है ? या फिर शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे ? इसका फैसला आज रात तक या फिर कल हो सकता है । माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व इसको लेकर जल्द ही पर्यवेक्षक भी नियुक्त करेगा । लेकिन नाम दिल्ली में फाईनल होगा । सिर्फ औपचारिकता के लिए पर्यवेक्षक भोपाल भेजा जाएगा ।