केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- कुछ भी कर लें उन्हें रिजल्ट में मिलेगा सिर्फ और सिर्फ लड्डू
By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2024 14:53 IST2024-09-08T14:53:05+5:302024-09-08T14:53:05+5:30
दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जब यह सवाल किया गया कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनसे दो बार गलती हो गई, अब वह गलती नहीं करेंगे और वापस से राजद के पास नहीं जाएंगे। लेकिन, उनके इस बयान पर राजद का कहना है कि नीतीश कुमार को सफाई देना क्यों पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- कुछ भी कर लें उन्हें रिजल्ट में मिलेगा सिर्फ और सिर्फ लड्डू
पटना: केंद्रीय मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने एक बार फिर से बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जहां चाहें वहां की यात्रा करें, किसी को भी यहां यात्रा करने से कोई रोक-टोक नहीं है। लेकिन, उनकी यात्रा का रिजल्ट लड्डू ही आने वाला है। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी की यात्रा से राजद को कुछ नहीं मिलने वाला है। राजद के हाथ अंततः शून्य ही रहेगा। इसलिए हम लोग उनकी यात्रा पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जब यह सवाल किया गया कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनसे दो बार गलती हो गई, अब वह गलती नहीं करेंगे और वापस से राजद के पास नहीं जाएंगे। लेकिन, उनके इस बयान पर राजद का कहना है कि नीतीश कुमार को सफाई देना क्यों पड़ रहा है।
इसके बाद ललन सिंह ने कहा कि पहले राजद वाले को यह मालूम होना चाहिए कि सफाई देना क्या होता है और गलती स्वीकारना क्या होता है। यदि मुख्यमंत्री साहब अपनी गलती स्वीकार रहें हैं और इसमें सफाई की बात कहां से आती है? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साहब ने सही बात कही है। ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया है कि उनका दो बार एनडीए से अलग होना गलती थी। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह शत प्रतिशत सही है।
वहीं, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की ट्वीट को लेकर सवाल किया गया कि उनका कहना है कि नीतीश कुमार अपने वादे पर कायम नहीं रहते हैं तो ललन सिंह ने कहा कि हर किसी के बातों को बेवजह ध्यान नहीं देना चाहिए। उनके बारे में हर कोई जानता है कि उनकी राजनीति समझ कैसी है? इसलिए जरूरी नहीं की उनकी बातों पर पलटवार किया जाए या फिर ध्यान दिया जाए।