उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे को लेकर सियासी हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने 'सवाल उठाने' के लिए गहलोत पर निशाना साधा

By रुस्तम राणा | Published: September 28, 2023 09:09 PM2023-09-28T21:09:47+5:302023-09-28T21:11:32+5:30

मेघवाल ने गुरुवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, वह अब क्यों आ रहे हैं? तो उपराष्ट्रपति उनसे अनुमति लेकर आएंगे क्या?" 

Union minister hits out at Gehlot for ‘questioning’ Vice President's visit to Rajasthan | उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे को लेकर सियासी हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने 'सवाल उठाने' के लिए गहलोत पर निशाना साधा

उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे को लेकर सियासी हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने 'सवाल उठाने' के लिए गहलोत पर निशाना साधा

Highlightsकेंद्रीय मंत्री ने पूछा, उपराष्ट्रपति अशोक गहलोत से अनुमति लेकर आएंगे क्या?उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, वह अब क्यों आ रहे हैं?सीएम ने चुनाव से पहले जगदीप धनखड़ के लगातार राज्य दौरे पर आपत्ति जताई

जयपुर: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राज्य के हालिया दौरे पर सवाल उठाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या उपराष्ट्रपति को उनके राज्य में आने के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति लेने की जरूरत है।

मेघवाल ने गुरुवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, वह अब क्यों आ रहे हैं? तो उपराष्ट्रपति उनसे अनुमति लेकर आएंगे क्या?" 

अशोक गहलोत ने नवंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले जगदीप धनखड़ के लगातार राज्य दौरे पर आपत्ति जताई है। धनखड़ की यात्रा के बारे में मेघवाल ने कहा, "यह बीकानेर में मूंगफली किसानों के लिए केंद्र सरकार का एक कार्यक्रम था जिसका उन्होंने उद्घाटन किया। इससे हमारे यहां के मूंगफली किसानों को फायदा होगा।"

मेघवाल ने उपराष्ट्रपति की यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया, "पहले उन्हें निर्यात गुणवत्ता वाले बीज प्राप्त करने के लिए गुजरात जाना पड़ता था। अब उनका उत्पादन यहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में 2000 किसानों ने भाग लिया, और आने वाले समय में 15-20 हजार किसानों के शामिल होने की उम्मीद है। उपराष्ट्रपति यहां किसानों के कल्याण के लिए आए हैं।“

उन्होंने उपराष्ट्रपति के दौरे पर 'राजनीति' करने के लिए अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा, ''मुख्यमंत्री इस पर राजनीति कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है।'' 

Web Title: Union minister hits out at Gehlot for ‘questioning’ Vice President's visit to Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे