जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के घरों को बुलडोजर से उजाड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जताई नाराजगी, कहा- सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला है

By एस पी सिन्हा | Updated: November 24, 2024 17:17 IST2024-11-24T17:11:34+5:302024-11-24T17:17:00+5:30

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार ने जिस तरह से हिंदुओं के घरों को बुलडोजर से तोड़वा रही है, वह सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला है। वहां भले ही उमर अब्दुल्ला की सरकार हो पर कांग्रेस ही लीड कर रही है।

Union Minister Giriraj Singh expressed displeasure over the demolition of Hindu houses in Jammu and Kashmir with bulldozers | जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के घरों को बुलडोजर से उजाड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जताई नाराजगी, कहा- सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला है

जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं के घरों को बुलडोजर से उजाड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जताई नाराजगी, कहा- सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला है

Highlightsगिरीराज ने हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने पर अब्दुल्ला सरकार की आलोचना कीउन्होंने इस घटना को सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला बतायाउन्होंने इसके लिए कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया

पटना: जम्मू कश्मीर में हिंदुओं के घरों को बुलडोजर से उजाड़ने पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके लिए जम्मू कश्मीर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार ने जिस तरह से हिंदुओं के घरों को बुलडोजर से तोड़वा रही है, वह सौहार्द्र को बिगाड़ने वाला है। वहां भले ही उमर अब्दुल्ला की सरकार हो पर कांग्रेस ही लीड कर रही है।
 
गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वह तत्काल ही इस पर इस्तीफा दे दे, नहीं तो इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस को पड़ेगी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला हर वक्त आतंकवाद के समर्थक रहे हैं। उन्होंने कहा कि फारुख अब्दुल्ला हिन्दू विरोधी रहे हैं। अगर हिंदुओं पर इस तरह का अत्याचार हो रहा है तो कांग्रेस को चाहिए इस्तीफा देनी चाहिए। नहीं तो इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस को लेने पड़ेगी या देश के लोगों से माफी मांगना पड़ेगा। चूंकि वहां सरकार में कांग्रेस भी शामिल है। 

वहीं उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान सर्वे टीम पर हमले के बारे में गिरिराज सिंह ने कहा कि ये जिहादी आंदोलन करने वाले वैसे जिहादियों का काम है जो भारत में शरिया कानून स्थापित करना चाहते हैं। भारत के लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कानून के तहत सर्वे की टीम थी। यह हमला सर्वे टीम पर नहीं कानून पर हमला है। यह लोकतंत्र पर हमला है। 

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र सहित भारत पर हमला है। गिरिराज ने कहा कि इस हमले को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इसका जवाब मिलेगा। वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट गई है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की जुबान बंद है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस भी उन लोगों के समर्थन में है। 

कांग्रेस पर हमले हुए बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस विपक्ष के भी लायक भी नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी नीति है और राहुल गांधी देश के बाहर जाएंगे भारत को गाली देंगे। दक्षिण में जाएंगे उत्तर को गाली देंगे, देश को टुकड़े-टुकड़े में कांग्रेस बांटना चाहती है।

Web Title: Union Minister Giriraj Singh expressed displeasure over the demolition of Hindu houses in Jammu and Kashmir with bulldozers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे