लाइव न्यूज़ :

अशोक गहलोत को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, 'राजनीति का रावण', जानिए पूरा माजरा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 28, 2023 18:21 IST

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भरी सभा में "राजनीति का रावण" करार दिया।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को "राजनीति का रावण' बतायामंत्री शेखावत ने जनता से गहलोत सरकार को हराने और भाजपा का "राम राज्य" स्थापित करने की अपील कीउन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता अब तेजी से सत्ता परिवर्तन की मांग कर रही है

जयपुर: कांग्रेस के 'जहरीले सांप' की तर्ज पर भाजपा की ओर से भी 'राजनीति का रावण' जैसी शब्दावली गढ़ी गई है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किये गये अभद्र शब्दों के इस्तेमाल के बाद अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बेहद विवादित तरीके से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को "राजनीति का रावण" करार दिया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की जनता से अपील की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में गहलोत सरकार को हराकर और भाजपा को जीताकर सूबे में  "राम राज्य" स्थापित करें। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बीते गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में भाजपा की जन आक्रोश रैली में भाषण देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तरफ बेरोजगारी है, अशिक्षा है और सबसे बड़ी बात की राज्य में कानून-व्यवस्था का कोई इकबाल नहीं रह गया है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकारी तंत्र इतना भ्रष्ट हो चुका है कि राजस्थान की जनता तेजी से सत्ता परिवर्तन की मांग कर रही है। 

मंत्री शेखावत ने अपने भाषण में गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, "इस समय राजस्थान की हालत बेहद खराब है। कांग्रेस में एक मुख्यमंत्री और दूसरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार के बीच खुलोआम तमाशा चल रहा है। जिसे न केवल राजस्थान की जनता बल्कि पूरे देश देख रहा है। मुझे ये कहने में कोई झिझक नहीं है कि अशोक गहलतो राजस्थान की राजनीति के रावण हैं और इसका सियासी अंत करना अब बेहद आवश्यक है। मैं जनता से अपील करता हूं कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक हथियार उठाइए और संकल्प कीजिए कि राजस्थान में भाजपा को जीताकर राम राज्य लाना लें।"

भाजपा नेता शेखावत ने राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और लाखों-करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा, "गहलोत सरकार में चपरासी से राज्य सेवा के अधिकारी तक पैसे लेकर नियुक्त किये जा रहे हैं। खुलेआम पदों की बोली लग रही है और अवैध रूप से पैसा लेकर परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक कराये जा रहे हैं ताकि घूस देने वाले आवेदनकर्ताओं को भरा जा सके। इस संबंध में साफ कर दूं कि विधानसभा चुनाव होने के बाद बनने वाली भाजपा की सरकार ऐसे सारे विवादित मुद्दों की जांच सीबीआई से कराएगी और उसके लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी होगी। इस सरकार के मंत्रियों को भी नहीं छोड़ा जाएगा और कई कांग्रेसी नेताओं की जांच कराई जाएगी।"

इसके साथ ही मंत्री शेखावत ने कहा, “राजस्थान में सरकार के नाक के नीचे से पेपर लीक हो रहे हैं। राजस्थान प्राशासनिक सेवा के पेपर लीक होने पर सीएम कहते हैं कि उस मामले में कोई नेता या अधिकारी दोषी नहीं हैं। अब जांच के बाद राजस्थान प्राशासनिक सेवा चयन समिति का एक सदस्य पकड़ा गया है। हम तो इंतजार कर रहे हैं सरकार बदलने की। भाजपा पेपर लीक मामले की जांच सीधे सीबीआई से कराएगी और मामले में कई लोग जेल जाएंगे। भाजपा इस तरह से कांग्रेसी सरकार को इजाजत नहीं दे सकती कि वो बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करे।"

टॅग्स :अशोक गहलोतगजेंद्र सिंह शेखावतराजस्थानBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील