लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर उद्धव ठाकरे को लिया आड़े हाथों, बोल- 'दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा आज आहत हो रही होगी'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 30, 2022 14:31 IST

मुंबई पुलिस द्वारा सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने के लिए उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे का नाम लेते हुए कहा कि यदि दिवंगत बाल ठाकरे आज जिंदा रहते तो यह सब नहीं होता।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी की निंदा की हैभाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि अगर दिवंगत बाल ठाकरे जिंदा होते तो यह सब नहीं होताचौबे ने कहा कि यह सब देखकर दिवंगत ठाकरे साहब की आत्मा को बहुत ठेस पहुंच रही होगी

दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र में हुनुमान चालीसा को लेकर चल रही सियासी रार की धमक अब दिल्ली तक पहुंच रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' पर हुनुमान चालीसा के पाठ प्रकरण में गिराफ्तार हुई अमारावती के निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने निंदा की है।

मुंबई पुलिस द्वारा सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री चौबे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधने के लिए उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे का नाम लेते हुए कहा कि यदि दिवंगत बाल ठाकरे आज जिंदा रहते तो यह सब नहीं होता।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मामले में शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैंने हाल में यहां देखा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने या भगवान राम का नाम लेने पर लोगों को गिरफ्तार किया गया। आज के समय को देखकर दिवंगत ठाकरे साहब की आत्मा को बहुत ठेस पहुंच रही होगी।"

मालूम हो कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति और निर्दलीय विधायक रवि राणा ने जब मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेने की घोषणा की तो शिव सैनिकों ने उनका उग्र विरोध किया और मुंबई पुलिस ने इस मामले में राजद्रोह और धार्मिक समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने' के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

हनुमान चालीसा के अलावा बिहार में इफ्तार पार्टी के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव के बीच पनपती निकटता के सवाल पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने इस तरह की बातों को सिरे से खारिज कर दिया।

चौबे ने कहा, "बिहार में भाजपा-जदयू की मित्रत्रा और सरकार दोनों मजबूती से बरकरार है और इफ्तार पार्टी या इस जैसे किसी भी कारण से वहां सियासी हलचल जैसा कुछ भी नहीं है।"

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने व्यंग्य करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर के शोर से कानों को नुकसान हो सकता है।

चौबे ने कहा, "लाउडस्पीकर इस्तेमाल के दिशानिर्देश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये हैं। हर नागरिक को उन दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। अगर यूपी सरकार या किसी अन्य राज्य की सरकारें सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को लागू करती हैं, तो यह अच्छी बात है।"

टॅग्स :नवनीत राणाशिव सेनाबाल ठाकरेउद्धव ठाकरेBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की