किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे अरुण जेटली, राहुल गांधी ने की जल्द ठीक होने की कामना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 6, 2018 10:11 IST2018-04-06T10:11:23+5:302018-04-06T10:11:23+5:30

गुरुवार को खुद जेटली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “मेरा किडनी से जुड़ी बीमारी और कुछ और इन्फेक्शंस के लिए इलाज चल रहा है। इसलिए अभी मैं घर के सुविधाजनक माहौल में काम कर रहा हूं।

union minister arun jaitley is doing workfrom home due to kidney issue and rahul gandhi tweet for his speedy recovery | किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे अरुण जेटली, राहुल गांधी ने की जल्द ठीक होने की कामना

किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे अरुण जेटली, राहुल गांधी ने की जल्द ठीक होने की कामना

नई दिल्ली, 5 अप्रैल: देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली इन दिनों एक बीमारी से जूझ रहे हैं। जेटलीजेटली गुर्दे से जुड़ी बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं. इलाज के लिये जल्द ही उनका आपरेशन हो सकता है। 

गुरुवार को खुद जेटली ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “मेरा किडनी से जुड़ी बीमारी और कुछ और इन्फेक्शंस के लिए इलाज चल रहा है। इसलिए अभी मैं घर के सुविधाजनक माहौल में काम कर रहा हूं। आगे मेरा इलाज कैसे होगा इसका फैसला डॉक्टर करेंगे।

किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली, किया ये ट्वीट

ऐसे में जेटली के बिमार होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। राहुल ने ट्वीट करते लिखा है कि  मुझे यह सुनकर अफसोस है कि मैं ये सुन रहा हूं। अरुण जेटली जी मैं आपके जल्दी से ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूँ। 



सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री की इस समय स्वास्थ्य जांच चल रही है। डाक्टरों ने अब तक जो संकेत दिये हैं उसके मुताबिक जेटली गुर्दे से जुड़े विकार से पीड़ित हैं। जेटली (65) को हालांकि अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है लेकिन उन्हें संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक बैठकों में जाने से मना किया गया है।

जेटली सोमवार से कार्यालय भी नहीं जा रहे हैं। राज्यसभा के लिये दोबारा चुने जाने के बाद उन्होंने अभी तक संसद सदस्य की शपथ भी नहीं ली है। राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनका पिछला कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। जेटली को उत्तर प्रदेश से पुन: राज्यसभा सदस्य चुना गया है। हाल ही में राज्यसभा की 58 सीट के लिये हुये चुनाव में से 53 सदस्यों ने पिछले दो दिन में सदस्यता की शपथ ले ली है। शपथ नहीं लेने वाले पांच सदस्यों में जेटली भी शामिल हैं।

Web Title: union minister arun jaitley is doing workfrom home due to kidney issue and rahul gandhi tweet for his speedy recovery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे