काशी-तमिल संगमम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाये चौके-छक्के, खेला मैत्री मैच, देखिए वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 11, 2022 06:19 PM2022-12-11T18:19:48+5:302022-12-11T18:22:55+5:30

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने काशी तमिल संगमम के अंतर्गत वाराणसी में हो रही खेल प्रतियोगिता के तहत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और साथ में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के खेल मैदान में काशी-तमिल संगमम का मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला।

Union Minister Anurag Thakur hit fours and sixes in Kashi-Tamil Sangamam, played a friendly match, watch video | काशी-तमिल संगमम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाये चौके-छक्के, खेला मैत्री मैच, देखिए वीडियो

फाइल फोटो

Highlightsकाशी तमिल संगमम में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे वाराणसी अनुराग ठाकुर ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के खेल मैदान में काशी-तमिल मैत्री क्रिकेट मैच खेला अनुराग ठाकुर ने काशी और तमिल संस्कृतियों को महान बताते हुए की तारीफ

वाराणसी: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिन के दौरे पर रविवार को बनारस पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यहां पर चल रहे काशी तमिल संगमम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। अनुराग ठाकुर ने काशी तमिल संगमम के अंतर्गत हो रही खेल प्रतियोगिता में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और साथ में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के खेल मैदान में काशी-तमिल संगमम का मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला।

इस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "काशी और तमिल संगम ने संस्कृतियों को बढ़ावा देने में मदद की है। यह सदियों पुराना रिश्ता है, जिसे पीएम मोदी ने फिर से जिंदा किया है। यहां के गेमिंग प्लेटफॉर्म ने दोनों राज्यों के युवाओं को एक-दूसरे से जोड़ने में मदद की है।"

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच यह मधुर संबंध आज का नहीं बल्कि काफी ऐतिहासिक और पुराना है। मौजूदा कार्यक्रम से दक्षिण और उत्तर के लोगों ने एक दूसरे को जाना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केवल काशी ही नहीं बल्कि तमिलनाडु में भी काशी-तमिल संगम का काफी सकारात्मक असर पड़ रहा है और वहां के लोग भी बाबा विश्वनाथ की इस धरा के बेहद पावन मानते हैं। 

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन के कारण काफी चीजों पर से पर्दा उठा है। उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काफी सहयोग किया है। इस कारण 'एक भारत श्रेष्ठ भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को मूर्त रूप मिल सका है।

Web Title: Union Minister Anurag Thakur hit fours and sixes in Kashi-Tamil Sangamam, played a friendly match, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे