अमित शाह का AAP सरकार पर तंज, कहा- दिल्ली सरकार काम कम प्रचार करती है ज्यादा

By रुस्तम राणा | Updated: December 25, 2021 20:11 IST2021-12-25T20:06:28+5:302021-12-25T20:11:29+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली में ऐसी सरकार है जो काम कम प्रचार ज़्यादा करती है। भारत सरकार ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए दिल्ली के कई काम किए हैं।

Union Home Minister amit Shah slams AAP Government over advertisement | अमित शाह का AAP सरकार पर तंज, कहा- दिल्ली सरकार काम कम प्रचार करती है ज्यादा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली में ऐसी सरकार है जो काम कम प्रचार ज़्यादा करती है।

Highlightsशाह ने पंजाबी बाग में 'भारत दर्शन' पार्क का किया उद्घाटनविज्ञापन को लेकर केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की आम आदमी सरकार पर तंज कसा है। अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली सरकार काम कम, प्रचार ज्यादा करती है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लिए पूरा खाका तैयार कर रखा है। दिल्ली में ऐसी सरकार है जो काम कम प्रचार ज़्यादा करती है। भारत सरकार ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए दिल्ली के कई काम किए हैं। 

उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के सीएम से कहना चाहता हूं कि विज्ञापनों पर कम पैसा खर्च करें और नगर निगमों को 13,000 करोड़ रुपये का बकाया दें। हमारी सरकार की कार्य संस्कृति में है, हम वही करते हैं जो हम कहते हैं।

वहीं 'सुशासन दिवस' पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस देश में सबसे पहले गुड गवर्नेंस और सुशासन के विचार को स्वरूप देने का काम अटल जी ने किया। अटल जी ने एक विचारधारा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया।  

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पंजाबी बाग में 'भारत दर्शन' पार्क का उद्घाटन किया। इस पार्क में बेकार चीजों और अपशिष्ट सामग्री से भारत के कई प्रतिष्ठित स्मारकों की आकर्षक प्रतिकृतियां बनायी गई हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा 'अपशिष्ट से संपदा' मॉडल पर बनाया गया मनोरंजन पार्क ऐसे समय हो रहा है, जब अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में निकाय चुनाव होने हैं।

आठ एकड़ में फैले इस उद्यान में कुतुब मीनार, ताजमहल, चारमीनार, गेटवे ऑफ इंडिया, कोणार्क मंदिर, नालंदा अवशेष, मैसूर महल, मीनाक्षी मंदिर, हम्पी, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, सांची स्तूप, गोल गुंबज, अजंता और एलोरा गुफाएं और हवा महल सहित कई स्मारकों की प्रतिकृतियां बनायी गई हैं।
 

Web Title: Union Home Minister amit Shah slams AAP Government over advertisement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे