लाइव न्यूज़ :

बजट को सीएम नीतीश कुमार ने सराहा, राबड़ी देवी ने कहा- 'आम बजट नहीं ये कॉरपोरेट घराने का बजट है'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2019 20:43 IST

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को केन्द्र सरकार का यह बजट बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, बिहार को नजरअंदाज किया गया. सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था, लेकन नहीं दिया गया. केंद्र सरकार बिहार को ठग रही है.

Open in App
ठळक मुद्देराबड़ी देवी ने कहा कि बजट से कोई उम्मीद नहीं है. गरीबों को यह सरकार लात मारने वाली है.सीएम नीतीश कुमार ने हर घर नल योजना की घोषणा का स्वागत किया है. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम बजट 2019-20 को स्वागत योग्य बताया है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने हर घर नल योजना की घोषणा का स्वागत किया है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार में पूर्व से ही सात निश्चय के अन्तर्गत हर घर नल का जल योजना क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने का निर्णय पर्यावरण के हित में है और स्वच्छ भारत मिशन का विस्तारीकरण करते हुए गांव में ठोस कचरा प्रबंधन लागू करने की व्यवस्था भी सराहनीय है. जल संरक्षण का दृष्टिकोण स्वागत और प्रशंसनीय है. इसके साथ ही रेलवे की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए जन-निजी भागीदारी के तहत राशि उगाही की बात कही गई है. सरकार को ध्यान देना चाहिए कि इससे यह संदेश न जाए कि रेलवे का निजीकरण किया जाएगा.

राबड़ी देवी ने कहा- यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है बल्कि बड़े लोगों और कॉरपोरेट घराने का है  

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को केन्द्र सरकार का यह बजट बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है. इसमें बिहार को नजरअंदाज किया गया. सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था, लेकन नहीं दिया गया. केंद्र सरकार बिहार को ठग रही है.

राबड़ी देवी ने कहा कि बजट से कोई उम्मीद नहीं है. गरीबों को यह सरकार लात मारने वाली है. आम आदमी का बजट नहीं है यह. बजट बड़े लोगों और कॉरपोरेट घराने का है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले पांच साल लोगों को ठगने का काम किया. अब भी ठगने का काम कर रहे हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि देश की जनता पैसों की लालच में इन लोगों को वोट द देती है. वहीं, राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ गया है, सुशासन की सरकार में आए दिन लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक मंगल पांडेय और नीतीश कुमार रहेंगे तब तक अपराध होता रहेगा. सरकार के पास जवाब नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत हुई. उसके बाद सरकार ने कुछ नहीं किया. मंगल पांडेय का इस्तीफा तक नहीं दिलवाया गया. बिहार सरकार को शर्म आनी चाहिए.

राहुल गांधी के इस्तीफे पर राबड़ी ने कहा- उन्होंने गलत किया है

वहीं, राबड़ी देवी ने राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर कहा कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए. इस्तीफा देकर उन्होंने गलत किया है. उनको लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. आम जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हर दिन सूबे के किसी ना किसी कोने से हत्या, लूट और बलात्कार की खबरें आ रही हैं. क्या यही सुशासन की सरकार है? प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल है. मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की हुई मौत पर उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई है. अब भी सैकड़ों बच्चे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक डबल इंजन वाली सरकार है, तब तक हालात बदलनेवाले नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देने की बात कही.

टॅग्स :बजट 2019नीतीश कुमारराबड़ी देवीनिर्मला सीतारमणबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट