समान नागरिक संहिता से केवल मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि इससे हिंदुओं को भी परेशानी होगी: उद्धव ठाकरे

By रुस्तम राणा | Published: June 20, 2023 03:48 PM2023-06-20T15:48:27+5:302023-06-20T16:03:26+5:30

उद्धव ठाकरे ने कहा, हम समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हैं, लेकिन जो लोग इसे ला रहे हैं उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि इससे केवल मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि इससे हिंदुओं को भी परेशानी होगी और कई सवाल उठेंगे।

Uniform civil code will not only trouble Muslims but also Hindus: Uddhav Thackeray | समान नागरिक संहिता से केवल मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि इससे हिंदुओं को भी परेशानी होगी: उद्धव ठाकरे

समान नागरिक संहिता से केवल मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि इससे हिंदुओं को भी परेशानी होगी: उद्धव ठाकरे

Highlightsउद्धव ठाकरे ने पहले यह कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता का समर्थन करती हैलेकिन उन्होंने आगे कहा- इससे केवल मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि इससे हिंदुओं को भी परेशानी होगी

मुंबई:महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) यानी समान नागरिक संहिता को लेकर बयान जारी किया। मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने पहले यह कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता का समर्थन करती है। हालांकि उन्होंने इसके परिणामों को लेकर यह कहा कि इससे केवल मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि हिंदुओं को भी परेशानी होगी। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ठाकरे ने कहा, हम समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हैं, लेकिन जो लोग इसे ला रहे हैं उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि इससे केवल मुसलमानों को ही नहीं, बल्कि इससे हिंदुओं को भी परेशानी होगी और कई सवाल उठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर खुद कहते थे कि अगर राज्य में गायों की कमी होगी तो हम उनका आयात करेंगे।

दरअसल, यूसीसी को लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा नीत सरकार हमलावर हैं और इस मुददे को वह सांप्रदायिकता से जोड़कर देख रही हैं। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा का मोदी सरकार ध्रुवीकरण के अपने एजेंडे को वैधानिक रूप देना चाहती है। 

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यह कह चुके हैं कि उन्हें इस मुद्दे पर सभी पक्षों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। जबकि टीएमसी का स्डैंड भी यूसीसी के खिलाफ है। ममता बनर्जी ने इसको लेकर केंद्र पर विभाजनकारी राजनीति को हवा देने का आरोप लगाया है। 
 

Web Title: Uniform civil code will not only trouble Muslims but also Hindus: Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे