आरसेप में भारत के शामिल नहीं होने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : आनंद शर्मा

By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:08 IST2020-11-17T22:08:24+5:302020-11-17T22:08:24+5:30

Unfortunate decision of India not to join RSEP: Anand Sharma | आरसेप में भारत के शामिल नहीं होने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : आनंद शर्मा

आरसेप में भारत के शामिल नहीं होने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : आनंद शर्मा

नयी दिल्ली, 17 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि ‘क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी’ (आरसेप) में शामिल नहीं होने का सरकार का फैसला दुर्भाग्यूपर्ण है क्योंकि यह प्रक्रिया भारत के सामरिक एवं आर्थिक हित में है।

गौरतलब है कि करीब एक साल पहले कांग्रेस ने आरसेप में भारत के शामिल होने संबंधी किसी भी कदम का पुरजोर विरोध किया था। बाद में सरकार ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया था। इस पर कांग्रेस ने दावा किया था कि उसके शीर्ष नेताओं के दबाव में सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े।

शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ आरसेप में शामिल नहीं होने का भारत का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है। इस एशिया-प्रशांत एकीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा बनना भारत के सामरिक एवं आर्थिक हित में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पीछे हटने से उस वर्षों की बातचीत पर पानी फिर गया है जो भारत को आरसेप का हिस्सा बनाने के लिए की गई थी। हम अपने हितों के लिए सुरक्षा कवच सुनिश्चित करने के बारे में बातचीत कर सकते थे। आरसेप से दूर रहना एक प्रतिगामी कदम है।’’

दूसरी तरफ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘‘जब तक कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर विचार नहीं रखेगी, तब तक मैं अपना अंतिम दृष्टिकोण सामने नहीं रखूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरसेप में भारत के शामिल होने के पक्ष और विपक्ष दोनों की दलीलें है। लेकिन यह बहस संसद में या लोगों के बीच या विपक्षी दलों को शामिल करके कभी नहीं हुई। यह एक लोकतंत्र में 'केंद्रीयकृत निर्णय लेने का' एक अस्वीकार्य और बुरा उदाहरण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unfortunate decision of India not to join RSEP: Anand Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे