लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में तीन अधिकारियों के यहां तलाशी में लाखों रुपये की अघोषित संपत्ति मिली

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:19 IST

Open in App

जयपुर, दो जुलाई राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन सरकारी अधिकारियों के यहां तलाशी में लाखों रुपये मूल्य का सोना, चांदी सहित अन्य अघोषित संपत्ति मिली है। ब्यूरो की टीमों ने इन अधिकारियों के निवास और अन्य परिसरों की शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तलाशी ली।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय जयपुर की खुफिया शाखा की गोपनीय सूचना के आधार पर तीन अधिकारियों के विरुद्ध आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने के तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर तलाशी ली गयी। जिन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें जयपुर विकास प्राधिकरण में अधिशासी अभियंता निर्मल कुमार गोयल, जोधपुर आयुक्तालय के अधीनस्थ सूरसागर थाने के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा व चित्तौड़गढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा हैं।

बृहस्पतिवार को इन अधिकारियों के यहां तलाशी में ब्यूरो की टीमों को विदेशी शराब व विदेशी मुद्रा मिली थी और करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था। वहीं शुक्रवार को गोयल के एक लॉकर से 32.50 लाख रुपये मूल्य का 650 ग्राम सोना, 1.35 लाख रुपये मूल्य की 2 किलोग्राम चांदी मिली। वहीं एक अन्य लॉकर से 36 लाख रुपये मूल्य के 735 ग्राम सोने सहित कुल मिलाकर तीन लॉकरों से कुल 5.50 लाख रूपये नकद, 1.385 किलोग्राम सोना, लगभग 6 लाख रुपये कीमत का हीरे का सेट और 1.40 लाख रुपये की चांदी समेत कुल लगभग 80 लाख रुपये का सामान मिला है। तलाशी के दौरान जय क्लब व झालाना क्लब की सदस्यता व उसमें खर्च की गई रसीदें, यूरोप व अमेरिका की विदेश यात्राओं के प्रमाण भी मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के लॉकर की तलाशी में 11 लाख रुपये मूल्य का लगभग 200 ग्राम सोना मिला है। शर्मा के बीकानेर स्थित मकान की तलाशी जारी है। वहीं जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के यहां तलाशी में उनकी पत्नी के नाम चार डीलक्स लग्जरी बसें मिलीं जिनकी प्रथम दृष्टया अनुमानित कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपये है। आरोपी के जयपुर स्थित फ्लैट की तलाशी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं