नई व्यवस्था के तहत अब दस हजार पर्यटक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार

By भाषा | Updated: December 21, 2020 23:01 IST2020-12-21T23:01:14+5:302020-12-21T23:01:14+5:30

Under the new system, ten thousand tourists will now be able to see the Taj Mahal | नई व्यवस्था के तहत अब दस हजार पर्यटक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार

नई व्यवस्था के तहत अब दस हजार पर्यटक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार

आगरा, 21 दिसंबर कोरोना महामारी के चलते ताजमहल का दीदार नहीं कर पा रहे पर्यटकों को संस्कृति मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है।

संस्कृति मंत्रालय के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और जिला प्रशासन ने ताजमहल के दीदार के लिए टिकटों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर दी है।

नई व्यवस्था के तहत अब दस हजार पर्यटक रोजाना ताजमहल का दीदार कर सकते हैं। इससे पहले यह संख्या सिर्फ पांच हजार थी।

उधर, आगरा किला देखने वालों की संख्या भी 2500 से बढ़ाते हुए चार हजार कर दी गई है।

इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक पुरातत्वविद् डॉ.बसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि संस्कृति मंत्रालय के आदेश पर ताजमहल में पर्यटकों की संख्या दस हजार व आगरा किला में चार हजार प्रतिदिन कर दी गयी है।

वहीं, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत कोई नया टिकट काउंटर नहीं खोला जा रहा है। फिलहाल ताजमहल का दीदार करने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट ही बुक कराने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Under the new system, ten thousand tourists will now be able to see the Taj Mahal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे