नाबालिग भांजी को अगवा कर बलात्कर करने के आरोप में मामा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 00:08 IST2021-12-11T00:08:57+5:302021-12-11T00:08:57+5:30

Uncle arrested for raping minor niece | नाबालिग भांजी को अगवा कर बलात्कर करने के आरोप में मामा गिरफ्तार

नाबालिग भांजी को अगवा कर बलात्कर करने के आरोप में मामा गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 10 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थानाक्षेत्र में रहने वाली किशोरी को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में मामा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नोएडा सेक्टर- 39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि यहां की एक कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा 10 अक्टूबर को अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में छात्रा की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने दो दिन पहले छात्रा को बरामद किया। जब उसका डॉक्टरी परीक्षण करवाया गया तो छात्रा से बलात्कार की जानकारी मिली।

बालियान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छात्रा के मामा मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ इमरान (निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncle arrested for raping minor niece

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे